हैल्लो दोस्तों इस लेख में आपको एलआईसी के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी और आप एलआईसी में नौकरी कैसे प्राप्त कर सकते हैं, एलआईसी क्या है। पूरी जानकारी के लिए आपको इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ना चाहिए।
LIC Jobs |
Table of Contents (toc)
LIC क्या है।
LIC का Full Form Life insurance corporation Of India (भारतीय जीवन बीमा निगम) होता है एलआईसी एक जीवन बीमा अनुबंध है जो बीमित घटना के घटित होने पर बीमाधारक (या उसके नामांकित व्यक्ति) को राशि का भुगतान करने का वादा करता है। दुर्भाग्यपूर्ण मौत, अगर यह पहले होती है। अन्य बातों के अलावा, अनुबंध पॉलिसीधारक द्वारा निगम को समय-समय पर प्रीमियम के भुगतान का भी प्रावधान करता है।
एलआईसी एक सरकारी बीमा कंपनी है जिसका नाम भारतीय जीवन बीमा निगम है। जिसे साल 1956 में शुरू किया गया था, तब से आज तक यह कंपनी लगातार काम कर रही है और इसका मुख्य काम लोगों को पॉलिसी बेचना और उनका बीमा कराना है।
आज इसके 2 लाख से अधिक कर्मचारी हैं और पुरे भारत में इसकी कई ब्रांचेज भी हैं और भारत के अलावा विदेशों में भी इसका कारोबार होता है, इसके 10 लाख से भी अधिक ग्राहक हैं और यह भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है जो सरकार के अधीन काम करती है। Lic का मुख्यालय मुंबई में है।
Lic Me Job Kaise Paye
एलआईसी में हर साल हजारों भर्ती निकलती है, 12वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक अलग-अलग पदों पर भर्ती होती है, आपको अपनी पढ़ाई के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन करना होता है और परीक्षा देनी होती है, तभी आपको नौकरी मिलेगी क्योंकि यह एक सरकारी नौकरी है तो इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि इसमें बहुत प्रतिस्पर्धा है और सरकार इसकी परीक्षा आयोजित करती है और साक्षात्कार आयोजित करती है।
एलआईसी में नौकरी पाने के लिए आपको अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी, एलआईसी में जॉब के लिए आपको कम से कम ग्रेजुएशन होना बहुत जरूरी है। एलआईसी में AAO का पद सबसे अच्छा होता है। AAO का मतलब है। (Assistant Administrative Officer) सहायक प्रशासनिक अधिकारी और क्लर्क आदि का होता है।
एलआईसी में वैकेंसी आते ही आपको सबसे पहले एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर अपना प्रोफाइल बनाना होगा। इसके बाद आपको परीक्षा फॉर्म भरना होगा। इसके बाद आपको 2 एग्जाम देने होंगे। Pre-Exam और Mains Exam.
जिसमें 4 विषय पूछे जाएंगे General Knowledge, Reasoning, English, Mathematics आपको इन सब में पास होना पड़ेगा। उसके बाद आपकी मुख्य परीक्षा होगी उसमें भी ये सभी विषय पूछे जाएंगे।
अगर आप दोनों परीक्षा पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको एलआईसी की ओर से इंटरव्यू लेटर मिलेगा और आपको इंटरव्यू पास करना होगा। अगर आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो आपको LIC में नौकरी मिल जाएगी।
LIC में जॉब के लिए योग्यता।
- आपको भारत का नागरिक होना चाहिए
- आपको स्नातक (Graduate) होना चाहिए।
- आपकी उम्र 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
LIC क्लर्क की सैलरी कितनी होती है ?
एलआईसी सहायक (क्लर्क) का मूल वेतन 14435 / – रुपये के पैमाने में प्रति माह। 14435-840 (1)-15275-915 (2)-17105-1030(5)-22255-1195 (2)-24645-1455(3)-29010-1510(2)-32030-1610(5)-40080 और अन्य स्वीकार्य भत्ते नियमानुसार। सकल वार्षिक पैकेज लगभग INR 3 से 3.4 लाख प्रति वर्ष होगा।
LIC में जॉब वैकंसी कब निकलती है
एलआईसी एक सरकारी कंपनी है इसलिए हर किसी का सपना होता है कि वह सरकारी नौकरी करे और आज की दुनिया में जितनी तेजी से आबादी बढ़ रही है उतनी ही तेजी से बेरोजगारी भी बढ़ रही है इसलिए एलआईसी में वैकेंसी हर साल निकलती रहती है। लेकिन सेलेक्शन कुछ ही लोगों का होता है इसलिए अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी। Lic में क्लर्क और अधिकारी स्तर की हर साल वैकेंसी आती रहती हैं। जिन्हें आप परीक्षा उत्तीर्ण करके प्राप्त कर सकते हैं। LIC में जॉब वैकंसी की जानकारी के लिए LIC की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/Bottom-Links/careers पर देखें।
FAQ – Lic Me Job Kaise Paye
Q.5 LIC बिमा के क्या फायदे हैं ?
Ans – एलआईसी इन्शुरन्स कंपनी हर समय अपने ग्राहकों के लिए नई-नई बीमा पॉलिसी लाती रहती है, जिसमें आपका पैसा धीरे-धीरे जमा होता है और 20-25 साल बाद आपको रिटर्न के रूप में काफी पैसा मिलता है।
बच्चों, बूढ़ों, लड़कियों और सभी के लिए अलग-अलग टर्म इंश्योरेंस होते हैं, जिससे आपको और आपके परिवार को काफी फायदा होता है, इसमें सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको एक साथ पैसा नहीं देना पड़ता है। एक छोटी राशि जमा करनी होगी और लाखों रुपये एक साथ लंबे समय के बाद मिलते हैं जितना आपका टर्म इंश्योरेंस प्लान होता है। LIC में सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है जिससे लोगों को काफी फायदा होता है।
Q.6 एलआईसी का मुख्यालय कहां है ?
Ans – एलआईसी का मुख्यालय मुंबई में है।
यह भी पढ़ें – Loco Pilot Kaise Bane
Conclusion:
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट Lic Me Job Kaise Paye जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। Lic Me Job Kaise Paye इससे सम्बंधित सभी जानकारी देने की कोशिश की है।