हेलो दोस्तों इस लेख में हम बात करेंगे SSC MTS Kya Hai तो पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें ताकि आपको पूरी जानकरी मिल सके।
![]() |
MTS Kya Hai |
SSC MTS क्या है?
MTS की फुल फॉर्म Multi-Tasking Staff होती है। हालांकि कई लोग इसे एसएससी एमटीएस के नाम से भी जानते हैं। जिसमें एसएससी का फुल फॉर्म Staff Selection Commission होता है। जिसका हिंदी पूर्ण रूप कर्मचारी चयन आयोग है।
एसएससी एमटीएस कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। जो विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। जिसमें 10वीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं। एसएससी एमटीएस उन युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सबसे अच्छा मौका है जो कम उम्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे होते हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि एसएससी एमटीएस के लिए 10वीं पास सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
एसएससी एमटीएस के योग्यता
एसएससी के तहत एमटीएस में क्वालीफाई करने वाले केवल 10वीं पास छात्र या समानांतर छात्र ही परीक्षा देने के पात्र हैं।
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए। यदि आप भारत के नागरिक नहीं हैं तो आपको इस श्रेणी में आना चाहिए जैसे भूटान या नेपाल का नागरिक होना चाहिए। तिब्बती शरणार्थी जो स्थायी रूप से बसने के लिए 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आया था।
SSC MTS के लिए आयु सीमा।
श्रेणी | आयु सीमा में छूट |
SC / ST | 5 वर्ष |
PH + General | 10 वर्ष |
PH + OBC | 13 वर्ष |
PH + SC/ST | 15 वर्ष |
OBC | 3 वर्ष |
Ex-Serviceman (General) |
3 वर्ष |
Ex-Serviceman (OBC) | 6 वर्ष |
Ex-Serviceman (SC/ST) |
8 वर्ष |
एसएससी एमटीएस में क्या काम करना पड़ता है
एसएससी एमटीएस को गैर तकनीकी परीक्षा के रूप में भी जाना जाता है। एसएससी एमटीएस में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को चपरासी, चौकीदार, सफाई कर्मचारी और माली आदि पदों पर काम करना होता है। एसएससी एमटीएस उन सभी छात्रों को नौकरी का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल है।
MTS Ki Salary कितनी होती है।
एसएससी एमटीएस कर्मचारियों का वेतन उनकी नौकरी की पोस्टिंग के स्थान पर निर्भर करता है। एसएससी एमटीएस परीक्षा के जरिए भर्ती होने वाले कर्मचारियों को इस नौकरी में न्यूनतम वेतन 16,000 रुपये और अधिकतम वेतन 20,000 रुपये प्रति माह मिलता है।
SSC MTS विभागों की लिस्ट।
एसएससी एमटीएस के लिए उपस्थित होने वाले कर्मचारियों को विभिन्न विभागों में नियुक्त किया जाता है। यहां हमने उन सभी की सूची तैयार की है जहां एमटीएस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की पोस्टिंग की जाती है।
- केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes)
- रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence)
- श्रम ब्यूरो विदेश मंत्रालय (Labour Bureau Ministry of External Affairs)
- नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (Comptroller & Auditor General)
- दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunication)
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Science & Technology)
- प्रेस सूचना ब्यूरो (Press Information Bureau)
- सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स (Central Board of Excise and Customs)
- केंद्रीय सचिवालय (Central Secretariat)
एसएससी एमटीएस जॉब पोस्ट।
- जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर
- माली
- सफाईवाला
- चौकीदार
- जमादार
- दफ्तरी
- चपरासी
एसएससी एमटीएस सिलेबस।
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) दो चरणों में परीक्षा आयोजित करता है।
1. पहला चरण – बहुविकल्पीय (Multiple Choice Type) प्रकार के प्रश्न (MCQ) होते हैं। ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है। General Awareness, General Intelligence and Reasoning, Numerical Aptitude, General English परीक्षा इन चार विषयों परीक्षा होती है।
2. दूसरा चरण – इस परीक्षा में एक वर्णनात्मक (Descriptive) पेपर होता है, यह परीक्षा ऑफलाइन होती है।
एसएससी एमटीएस की तैयारी कैसे करें ?
- अच्छी सफलता के लिए नियमित पढ़ना जरूरी है। कमजोर विषयों की तैयारी के लिए अधिक समय दें।
- परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले सिलेबस को जरूर पढ़ लें। फिर उसी के अनुसार अध्ययन की रणनीति बनाएं।
- अच्छे स्कोर के लिए मैथ्स और रीजनिंग पर ज्यादा फोकस करें।
- आप जिस भी विषय में खुद को कमजोर महसूस करते हैं। इसकी तैयारी के लिए और समय दें।
- पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र हल करें।
- परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए अच्छी किताबों का चुनाव करें।
- कोचिंग संस्थान ज्वाइन करें या आप ऑनलाइन भी तैयारी कर सकते हैं।
- करंट अफेयर्स के लिए नियमित रूप से न्यूज पेपर पढ़ें।
एसएससी एमटीएस के लिए अप्लाई कैसे करें।
एसएससी की मल्टी टॉस्किंग स्टाफ के लिए अप्लाई करने लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर देख सकते हैं
FAQ – MTS Kya Hai
Q.1 एमटीएस में कितने पेपर होते हैं?
Ans – एसएससी एमटीएस परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पेपर वस्तुनिष्ठ (Objective Type) प्रकार की परीक्षा है, और पेपर वर्णनात्मक (Descriptive Type) प्रकार की परीक्षा होती है।
Q.2 एसएससी एनटीएस से क्या बनते हैं ?
Ans – एसएससी एमटीएस परीक्षा देकर आप चपरासी, दफ्तरी, सफाईवाला, चौकीदार, जमादार, माली और जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर बन सकते हैं।
Q.3 SSC MTS Full Form क्या है ?
Ans – SSC – Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) और MTS – Multi Tasking Staff (मल्टी टास्किंग स्टाफ)
Q.4 SSC MTS में क्या काम होता है ?
Ans – एसएससी एमटीएस में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को चपरासी, चौकीदार, सफाई कर्मचारी और माली आदि पदों पर काम करना होता है।
यह भी पढ़ें – Judge Banne Ke Liye Kya Kare
देखें यह वीडियो 👇
Conclusion:
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट MTS Kya Hai जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। MTS Kya Hai (SSC MTS) क्या है उससे सम्बंधित सभी जानकारी देने की कोशिश की है।