विदेशों में काम करने के लिए कनाडा सबसे अच्छी जगह है क्योंकि कनाडा में भारतीय मूल के लोग सबसे ज्यादा हैं और इसके साथ ही कनाडा सरकार भी कई तरह से भारतीय लोगों का समर्थन करती है। दोस्तों आपको बतादें कि कनाडा के अंदर भारतीय लोगों का रहना एक आम बात है। कनाडा के कई राज्यों में जाकर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप पंजाब के अंदर आ गए हैं क्योंकि कनाडा के अंदर बहुत सारे पंजाबी लोग रहते हैं।
तो अगर आप भी कनाडा के अंदर नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि कनाडा में नौकरी कैसे पाएं।
Canada Me Job Kaise Paye
कनाडा में नौकरी पाने के लिए आपको कई चरणों से गुजरना पड़ता है। जिसमें से सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप कनाडा में पढ़ना चाहते हैं या जॉब करना चाहते हैं या दोनों एक साथ करना चाहते हैं। क्योंकि दोनों करने के लिए आपको वीजा लेना पड़ता है।
अगर आप कनाडा का वीजा लेकर नौकरी करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको जॉब वीजा लेना होगा। जिसके लिए आपको पहले नौकरी ढूंढनी होगी। उस नौकरी के लिए इंटरव्यू देना होगा, एक बार उस नौकरी में आपका चयन हो गया तो उसके बाद आप नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं और साथ ही आपको नौकरी के लिए टेम्पररी वीजा भी मिल जाएगा।
कनाडा में नौकरी पाने के तीन तरीके हैं।
- डायरेक्ट जॉब सर्चिंग दुवारा।
- कंसल्टेंसी दुवारा।
- सगे-संबंधी दुवारा।
डायरेक्ट जॉब सर्चिंग दुवारा – अगर आप कनाडा के अंदर प्रोफेशनल जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए आप कनाडा के अंदर Direct Professional Jobs सर्च कर सकते हैं। जिसके लिए आपको किसी कंसल्टेंसी या रिश्तेदारों की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आपको केवल कनाडा में उस कंपनी का चयन करना है, जिसमें आप काम करना चाहते हैं। आपको उस कंपनी में निकली वैकेंसी में अप्लाई करना होता है और फिर जॉब इंटरव्यू क्लियर करना होगा अगर इंटरव्यू में आपका चयन हो जाता है तो आपको नौकरी के लिए कोई परेशानी नहीं होगी।
कंसल्टेंसी दुवारा – कंसल्टेंसी उन लोगों के लिए सबसे अच्छा माध्यम है जो कनाडा में किसी भी व्यक्ति को नहीं जानते हैं या उन्हें नहीं पता कि कनाडा में नौकरी कैसे तलाशी जाए। कंसल्टेंसी आपको कनाडा में नौकरी दिलवा सकती है। साथ ही आपके ठहरने और वर्क वीजा की भी व्यवस्था की जाती है। इसमें वह और भी कई तरह से आपकी मदद करती है लेकिन उन सबका खर्चा भी आपसे लेती है।
तो अगर आप कंसल्टेंसी फीस देने के लिए तैयार हैं तो इसके लिए आप विदेशी जॉब कंसल्टेंसी से संपर्क कर सकते हैं, आपको अपने नजदीकी क्षेत्र में कोई जॉब कंसल्टेंसी जरूर मिल जाएगी, जिससे आपको कनाडा में नौकरी मिल सकती है, आपको सबसे ज्यादा विदेशी जॉब कंसल्टेंसी दिल्ली में में मिलेगी।
सगे-संबंधी दुवारा – अगर आपका कोई रिश्तेदार कनाडा में रहता है या किसी रिश्तेदार का परिचित है तो वे आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। अगर आपका कनाडा के अंदर किसी व्यक्ति से कोई संबंध है तो आपके लिए कनाडा में रहना और नौकरी पाना बहुत आसान हो जाएगा।
आपको बतादें कि कनाडा के अंदर आपके रेफरेंस की मदद से आपके लिए नौकरी पाना बहुत आसान है, वहां की कंपनियां आपको अपने स्थानीय शहर के रेफरेंस के साथ वीजा जॉब और रहने की सुविधा बहुत आसानी से मुहैया कराती हैं।
कनाडा में जॉब के लिए योग्यता।
- कनाडा में नौकरी पाने के लिए आपको अंग्रेजी अच्छी तरह से आनी चाहिए।
- अगर आप फ्रेंच भाषा जानते हैं तो आपके लिए कनाडा में काम करना आसान हो जाएगा।
- इसके बाद यदि आप नौकरी करते हैं और नौकरी के साथ-साथ आपके पास उस नौकरी का अनुभव है तो इससे आपको नौकरी मिलने में आसानी होगी।
- अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है तो इसमें भी आपको काफी सुविधा होगी।
- इसके साथ ही आप जितने योग्य व्यक्ति होंगे, वहां की कंपनियों में आपको उतनी ही अधिक प्राथमिकता मिलेगी।
- अगर आप सरकारी नौकरी से रिटायर हो चुके हैं उसके बाद अगर आप कनाडा में नौकरी करना चाहते हैं तो उसमें भी आपको एक बेहतरीन सुविधा मिलती है।
Canada में जॉब के लिए इस तरह करें तैयारी।
कनाडा में नौकरी पाने के लिए लिखित परीक्षा, जीडी और साक्षात्कार की तैयारी की आवश्यकता होती है, जो इस प्रकार हैं
लिखित परीक्षा – अगर आप कनाडा में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके लिए लिखित परीक्षा पास करना जरूरी है। अगर आप प्राइवेट या किसी एमएनसी में जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो सभी कंपनियों में यह जरूरी नहीं है। उम्मीदवार की तर्क क्षमता को लिखित परीक्षा द्वारा मापा जाता है।
Group Discussion (जीडी) – ग्रुप डिस्कशन को नौकरी देने की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इससे पता चलता है कि आपमें किसी ग्रुप के सामने बोलने की क्षमता और तर्क है। ग्रुप डिस्कशन को कनाडा में समूह मूल्यांकन (Group Assessment) भी कहा जाता है। यह उम्मीदवार को कई तरह से आंकता है, जिससे उसकी योग्यता, क्षमता, काम का दबाव देखा जाता है।
अपने फील्ड के अनुसार जॉब खोजें – आप जिस भी क्षेत्र से जुड़े हैं, पत्रकारिता, कानून, एमबीबीएस, एमबीए, बीबीए, बी कॉम आदि, आपको उस क्षेत्र में नौकरियों की तलाश करनी चाहिए। इसके लिए आप वॉक इन इंटरव्यू में भी जा सकते हैं, जो काफी लोकप्रिय भी है। आप चाहें तो सोशल मीडिया पर अपने फील्ड से जुड़े ग्रुप्स को ज्वाइन कर सकते हैं। इससे आपको वैकेंसी की जानकारी मिलती रहेगी और वहां आप सीधे किसी कंपनी के एचआर से भी बात कर सकते हैं।
Canada में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें।
आप अपने आस-पास कैनेडियन जॉब्स ढूंढ सकते हैं, जिसके लिए आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, इंटरनेट पर आपको कई ऐसी वेबसाइट्स मिल जाएंगी, जहां आपको कैनेडियन जॉब्स की जानकारी मिल जाएगी, जहां आप कॉन्टैक्ट कर जॉब हासिल कर सकते हैं।
- Daily Jobs in Canada
- Job Consultancy
- Canada Job Portal
- 10th Pass Jobs in Canada
- 12th Pass Jobs in Canada
- Driver Jobs in Canada
कनाडा में नौकरी 10वीं पास के लिए।
कनाडा में कुछ ऐसी नौकरियां हैं जिनके लिए किसी शिक्षा की आवश्यकता नहीं है, लेकिन फिर भी किसी दूसरे देश में रहने वाला कोई भी व्यक्ति आसानी से काम कर सकता है, इसलिए उन नौकरियों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।
अगर आप कम से कम 10वीं पास हैं तो आपको कनाडा में आसानी से नौकरी मिल सकती है, इसके लिए आपको सबसे पहले उन नौकरियों पर नजर डालनी होगी जहां 10वीं पास व्यक्ति को काम दिया जा रहा है।
कनाडा में 10वीं पास जॉब खोजने के लिए आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें, यहां आपको लिस्ट दिखाई देगी जहां आपको उनका संपर्क विवरण और आवश्यकता विवरण भी मिलेगा, जिसके अनुसार आप उस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कनाडा में ड्राइवर की जॉब।
कनाडा में भारतीय मूल के बहुत ड्राइवर काम करते हैं। आप जब भी कनाडा जाएं, आपको एयरपोर्ट के बाहर और कई स्टेशनों के बाहर भारतीय ड्राइवर मिल जाएंगे।
तो अगर आप भी कनाडा के अंदर ड्राइवर की नौकरी करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें, यहां आपको कनाडा के अंदर ड्राइवर की सभी नौकरियों की डिटेल मिल जाएगी और नौकरी की जानकारी भी दी जाएगी अगर आप नौकरी ड्राइवर की जॉब की तलाश कर रहे हैं यदि आप नौकरी के योग्य हैं तो आपको कनाडा के अंदर नौकरी मिल सकती है।
कनाडा जाने के लिए कौन – कौनसे डॉक्यूमेंट चाहिए।
- पहचान पत्र (आधार, वोटर कार्ड)
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वीजा एटीएम कार्ड
- देश का वीजा
इन दस्तावेजों के साथ आप बड़ी आसानी से कनाडा में जा सकते हैं।
कनाडा में सबसे अधिक सैलरी वाली नौकरियां।
जॉब प्रोफाइल | वेतन (सीएडी/वर्ष) |
यूटिलिटीज मैनेजर | 1.15-1.25 लाख (INR 69-75 लाख) |
सर्जन | 2.07-2.10 लाख (INR 1.24- 1.26 करोड़) |
साइकेट्रिस्ट | 1.68-1.75 लाख (INR 1-1.05 करोड़) |
IT मैनेजर | 85,074-87,000 (INR 51-52.20 लाख) |
इंजीनियरिंग मैनेजर | 1.06-1.15 लाख (INR 63.60-69 लाख) |
Canada जॉब इंटरव्यू क्रैक करने के लिए कुछ टिप्स।
- जिस कंपनी में आप जॉब के लिए अप्लाई उस कंपनी के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च करें।
- सामान्य साक्षात्कार प्रश्नों का अच्छी तरह से अभ्यास करें।
- इंटरव्यू के समय फॉर्मल कपड़ों में होना बेहद जरूरी है।
- अपनी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें।
- इंटरव्यू लेने वाले की बात न काटें, जब आपकी बारी हो तो उसे उस बात को सीधे तरीके से समझाएं।
FAQ – Canada Me Job Kaise Paye
Q.1 कनाडा में हेल्पर की सैलरी कितनी है ?
Ans – कनाडा में एक हेल्पर (मजदूर) का वेतन लगभग 550 CAD से 720 CAD प्रति माह है, जो भारत में 32,000 से 42,000 हजार रुपये है।
Q.2 कनाडा में ड्राइवर की सैलरी कितनी है ?
Ans – कनाडा में एक ट्रक चालक का मासिक वेतन लगभग 5000 कैनेडियन डॉलर है, जो भारतीय रुपये में लगभग ₹295000 है, जिनके पास ट्रक चलाने का अच्छा अनुभव है, वे आसानी से ट्रक चलाकर एक वर्ष में एक लाख कैनेडियन डॉलर कमा सकते हैं जो लगभग 55 लाख रुपये के बराबर है।
Q.3 Canada का वीजा कितने रुपए में बनता है?
Ans – Canada वीजा शुल्क INR 4 से 16 लाख के बीच है।
यह भी देखें – America Me Job Kaise Paye
Conclusion:
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट Canada Me Job Kaise Paye जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। Canada Me Job Kaise Paye इससे सम्बंधित सभी जानकारी देने की कोशिश की है।