दोस्तों HDFC BANK आज भारत का सबसे बड़ा बैंक है HDFC BANK एक प्राइवेट बैंक है जिसकी ब्रांच आपको हर जगह मिल जाएगी ऐसे में आपको आसानी से HDFC Bank में जॉब मिल सकती है तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि आप Hdfc Bank me Job Kaise Paye और नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।
HDFC Bank Job |
Table of Contents (toc)
एचडीएफसी बैंक में नौकरी पाने के लिए आप एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करते समय आपको अपनी शिक्षा और योग्यता के बारे में बताना होगा, साथ ही आवेदन करते समय आपको अपना रिज्यूमे भी एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। HDFC Bank Me Job Apply की प्रक्रिया थोड़ी कठिन है इसलिए अब हम आपको HDFC Bank Me Job Kaise Paye Online Apply के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे हैं।
Hdfc Bank me Job Kaise Paye (Step by Step)
- सबसे पहले HDFC Careers की वेबसाइट hdfcbankcareers.hirealchemy.com पर जाएँ।
- अब आपको एक एचडीएफसी बैंक कैरियर अकाउंट बनाना होगा। एक अकाउंट बनाने के लिए आप “New user? Sign up with your resume” पर क्लिक कर सकते हैं अपने रिज्यूमे के साथ साइन अप करे के आप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपने अकाउंट में लॉगइन करें।
- अब View All Jobs पर क्लिक करें।
- अब जॉब्स चुनें और अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपनी व्यक्तिगत जानकारी के बारे में बताएं।
- अब अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दें।
- अब कार्य अनुभव के बारे में बताएं।
- अब अपना जॉब एप्लीकेशन सबमिट करें।
- अब आपके पास इंटरव्यू के लिए कॉल आएगी। अब आप एचडीएफसी बैंक की शाखा में जाकर इंटरव्यू दें सकते हैं।
- इंटरव्यू और आपकी योग्यता आधार पर आपको सेलेक्ट किया जाएगा इस तरह आप एचडीएफसी बैंक में जॉब पा सकते हैं।
सबसे पहले HDFC Careers की वेबसाइट पर जाए।
अब अपने अकाउंट में लॉगइन करें।
अब View All Jobs पर क्लिक करें।
अब एचडीएफसी बैंक की करियर वेबसाइट पर जाने के बाद यहां आपको “अपलोड रिज्यूमे” और View All Jobs का विकल्प मिलता है, इसके साथ ही View All Jobs के सेक्शन में सर्च जॉब्स का भी विकल्प मिलता है, इसे ध्यान से समझिए कि आखिर ये कैसे विकल्प काम करते हैं?
Upload Resume – यहां अगर आप अपलोड रिज्यूमे के विकल्प पर क्लिक करते हैं तो उसके बाद आपको अपना रिज्यूमे अपलोड करना होगा और उसके बाद एचडीएफसी आपके रिज्यूमे के आधार पर जॉब्स दिखाएगा। आपको बतादें कि आपका रिज्यूमे पीडीएफ फॉर्मेट में होना चाहिए, रिज्यूमे अपलोड करने के बाद आप आई एम नॉट रोबोट के विकल्प को वेरिफाई करेंगे” इसके बाद आपका रिज्यूमे एचडीएफसी करियर वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा, इसमें प्रोसेस में कुछ समय लग सकता है।
Search Jobs – यहां पर आपको Search Jobs का भी ऑप्शन मिलता है, जिसमें आप अपनी मनपसंद जॉब सर्च कर सकते हैं और उस जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
View All Jobs – इसके बाद हमें View All Jobs का ऑप्शन मिलता है, इस ऑप्शन की मदद से हम एचडीएफसी बैंक में सभी खाली पदों को देख सकते हैं और उस जॉब पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अब जॉब्स चुनें और अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपनी व्यक्तिगत जानकारी के बारे में बताएं।
अब अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दें।
अब कार्य अनुभव के बारे में बताएं।
अब अपना जॉब एप्लीकेशन सबमिट करें।
अब Hdfc बैंक ब्राँच में इंटरव्यू दें।
जब आप एचडीएफसी बैंक में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं, तो उसके बाद 10 से 30 दिनों के भीतर एचडीएफसी बैंक द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है, एचडीएफसी बैंक आपके ईमेल या मोबाइल नंबर पर एसएमएस, वॉयस फोन के माध्यम से संपर्क करता है।
उसी समय एचडीएफसी बैंक की टीम आपको बताती है कि कब आपको साक्षात्कार के लिए शाखा में आना होगा आप उनके द्वारा बताई गई तारीख पर समय से पहले शाखा में आएंगे और अच्छे तरीके से इंटरव्यू देना होगा ताकि आप Hdfc Bank me Job जॉब पा सकें।
एचडीएफसी बैंक में 12वीं पास के लिए नौकरी।
अगर आप 12वीं पास हैं तब भी आप एचडीएफसी बैंक में नौकरी पा सकते हैं, इसके लिए भी आप एचडीएफसी करियर की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक में कौन – कौन से पद होते हैं?
मैनेजर, क्लर्क, कैशियर, अकाउंट मैनेजर, सुरक्षा गार्ड, चपरासी इत्यादी।
FAQ – Hdfc Bank me Job Kaise Paye
Q.1 एचडीएफसी बैंक कर्मचारी वेतन प्रति माह ?
Ans – एचडीएफसी बैंक कर्मचारी को 16650-39100 + 5800 ग्रेड पे मिलता है।
Q.2 एचडीएफसी बैंक के मालिक कौन है ?
Ans – एचडीएफसी बैंक का स्वामित्व ‘हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन’ के पास है, जिसे ‘हसमुख ठाकोरदास पारेख’ ने शुरू किया था। एचडीएफसी बैंक की शुरुआत अगस्त 1994 में ‘हसमुख पारेख’ ने की थी। ‘हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड मुंबई में स्थित एक भारतीय वित्तीय सेवा कंपनी है।
Q.4 बैंक के पेपर में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं?
Ans – क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड यह सबसे महत्वपूर्ण और स्कोरिंग विषय है। अंग्रेजी, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, कंप्यूटर, गणित और विज्ञान।
यह भी देखें
Conclusion:
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट Hdfc Bank me Job Kaise Paye जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। Hdfc Bank me Job Kaise Paye इससे सम्बंधित सभी जानकारी देने की कोशिश की है।