नमस्कार दोस्तों, आज हम जानेंगे कि ITI Fitter Ke Baad Kya Kare और इसके फायदों के बारे में बात करेंगे। ITI Fitter Ke Baad Kya Kare आपके लिए इसके बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है, जो आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलेगी।
ITI Fitter Job |
Table of Contents (toc)
ITI Fitter Ke Baad Kya Kare
ITI फिटर ट्रेड से करने के बाद आप आगे पढाई जारी रख सकते हैं या जॉब कर सकते हैं इस पोस्ट में हमने आपको दोनों के बारे में जानकारी दी है।
ITI Fitter के बाद कोर्स।
फिटर ट्रेड आईटीआई कोर्स करने के तुरंत बाद अगर आप नौकरी नहीं पाना चाहते हैं तो आप आगे भी पढ़ाई जारी रख सकते हैं और बड़े इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं या नेशनल अपरेंटिस सर्टिफिकेट के लिए भी आप विभिन्न प्रकार के उद्योगों में अपरेंटिस प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं या इंजीनियरिंग की कई ब्रांच में डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं और पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – ITI ke Baad Polytechnic Kaise Kare
आईटीआई फिटर के बाद जॉब ।
आईटीआई फिटर कोर्स करने के बाद आपके पास कई क्षेत्रों में नौकरी के अवसर होते हैं। यहां हम आपको उन पोस्ट के नाम बता रहे हैं आईटीआई फिटर के बाद किस प्रकार के पदों पर जा सकते हैं, जो अलग-अलग कंपनियों में होते हैं।
तो आप नीचे दिए गए पोस्ट पर आईटीआई फिटर कोर्स पूरा करने के बाद अप्लाई कर सकते हैं।
Hydraulic Fitter
यह एक ऐसा Fitter है, जो Hydraulic Systems को Install, Repair, Maintain, समस्या को ठीक, और टेस्ट करता है।
Assembly Fitter
यह एक ऐसा Fitter है, जो Mechanical Components को Assemble, Fit, Align, Adjust, सुरक्षित, और Test करता है।
Bench Fitter
यह एक ऐसा फिटर है, जो Bench Tools का प्रयोग करके Metal Parts को Shape, Cut, Drill, File, Grind, Polish, और Fit करता है।
Welder Fitter
यह एक ऐसा Fitter है, जो Welding Techniques का प्रयोग करके Metal Parts को Join, Repair, Modify, Fabricate, और Fit करता है।
Maintenance Fitter
यह एक ऐसा फिटर होता है, जो Industrial Machinery and Equipment को Service, Repair, Replace, Adjust, Lubricate, Clean, Inspect, Diagnose, Calibrate, Install, Relocate, Modify और Upgrade करता है।
Lathe Machine Operator
लेथ मशीन ऑपरेटर वह व्यक्ति होता है, जो लेथ मशीन को संचालित करता है और उसके माध्यम से कई प्रकार के मेटल पार्ट्स को बनाता, सुधारता, या मरम्मत करता है।
फिटर से आई टी आई करने के फायदे।
ITI फिटर कोर्स करने के हैं कई फायदे, आइए जानते हैं कुछ फायदों के बारे में।
- आईटीआई फिटर कोर्स करने के बाद नौकरी के ढेरों मौके मिलते हैं।
- यह कोर्स प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों तरह से किया जा सकता है।
- आईटीआई फिटर के बाद आपको अच्छा सैलरी पैकेज मिलता है।
- आईटीआई फिटर के बाद डिप्लोमा और इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के लिए आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
- फिटर कोर्स करने के बाद आप अपना निजी काम भी शुरू कर सकते हैं।
- फिटर कोर्स करने के बाद अच्छे करियर की काफी संभावनाएं हैं।
- प्राइवेट सेक्टर में आपको आसानी से अच्छी नौकरी मिल सकती है।
- आईटीआई फिटर करने के बाद आप सरकारी नौकरी कर सकते हैं।
फिटर ट्रेड से आईटीआई करने के बाद जॉब कैसे पाए।
अगर आप फिटर ट्रेड से आईटीआई करते हैं तो आप कई तरह की नौकरी पा सकते हैं आप प्राइवेट कंपनी में या सरकारी कंपनी में काम कर सकते हैं आप सरकारी रेलवे विभाग या भेल, शिप बिल्डिंग या शिप रिपेयरिंग, पंप, कंप्रेशर, टर्बाइन, सभी तरह की मशीनों का काम कर सकते हैं।
इसके अलावा आप कई अन्य विभागों में मैकेनिकल इंजीनियर और फिटर के रूप में काम कर सकते हैं।
साथ ही अगर आप भारत के अलावा विदेश में नौकरी करना चाहते हैं तो आप वहां भी नौकरी कर सकते हैं विदेश में फिटर की नौकरी में आपको बहुत अच्छा पैसा मिलता है जैसे अगर आप भारत में 1 या 2 साल रहते हैं तो आप किसी भी कंपनी में अनुभव के साथ काम करते हैं तो आपको करीब ₹20 हजार सैलरी मिलेगी।
लेकिन अगर आप बिना अनुभव के और पहली बार किसी कंपनी में काम करने जाते हैं तब वहां आपको 8 से 10 हजार रुपए सैलरी मिलती है।
आईटीआई फिटर के बाद जॉब के लिए आप आईटीआई कैंपस प्लेसमेंट में शामिल हो सकते हैं क्युकी अच्छे वर्करों की तलाश में कंपनिया आईटीआई कैंपस प्लेसमेंट के जरिये भर्ती करती हैं।
फिटर ट्रेड से आईटीआई करने के बाद आप किसी सरकारी या प्राइवेट कंपनी में अपरेंटिस भी कर सकते हैं आपको इसके लिए नेशनल अपरेंटिस पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
आईटीआई फिटर के बाद आप किसी सरकारी या प्राइवेट कंपनी में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आप उस कम्पनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर करियर ऑप्शन पर जा सकते हैं भेल, गेल एनटीपीसी, आईओसीएल, एचएएल, सेल, इसरो इंडियन ऑयल जैसे नवरत्न और महारत्न बड़ी कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं, इसमें सैलरी भी ज्यादा होती है।
यह भी देखें
फिटर से ITI करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
फिटर से आईटीआई करने के बाद अच्छी सैलरी मिलती है, आपको बतादें कि आप जिस सरकारी विभाग या प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहे हैं यह उसी पर निर्भर करता है कि आपको कितनी सैलरी मिलेगी
सरकारी क्षेत्र में शुरुवात में हर महीने 25,000 से 35,000 रूपए सैलरी मिलती है। वहीं प्राइवेट कंपनियों में शुरुवात में एक आईटीआई फिटर की सैलरी 13,000 से 20,000 रूपए तक होती है इसके अलावा अगर कोई फिटर का अनुभव है तो उन्हें अधिक सैलरी भी मिल सकती है।
एक अच्छे फिटर को क्या पता होना चाहिए?
अगर आप फिटर बनना चाहते हैं तो उसमें कुछ क्वालिटी का होना बहुत जरूरी है तो एक अच्छे फिटर में कई खूबियां होती हैं तभी वह एक अच्छा फिटर बन सकता है। आइए जानते हैं एक फिटर के गुण क्या होते हैं।
आपको अच्छे से ड्रिलिंग करना आना चाहिए।
आपको फाइलिंग करना आना चाहिए।
रीमिंग, कटिंग, मापना, थ्रेडिंग, टेपिंग, वेल्डिंग, मेंटेनेंस, ग्राइंडिंग, टर्निंग, खुरचना ये सब आना चाहिए। ऐसे में एक अच्छे फिटर की खूबी यह होती है कि उनमें ये सभी गुण होना बहुत जरूरी है।
यह भी देखें।
- Samsung Company me Job Kaise Paye
- ITI Teacher Kaise Bane
- Videsh me Job Kaise Paye
- Tesla Company me Job Kaise Paye
Faq – ITI Fitter Ke Baad Kya Kare
Q.1 फिटर का जॉब प्रोफाइल क्या है?
Ans – फ़िटर ऑटो, विमान, निर्माण या खनन उद्योगों में काम कर सकते हैं, जहाँ वे मैकेनिकल सिस्टम को बनाने वाले संरचनात्मक घटकों (Structural Components) की फिटिंग, निर्माण और संयोजन के लिए ज़िम्मेदार हैं। वे आवश्यकतानुसार मशीनरी की मरम्मत और सर्विस भी करते हैं।
Q.2 फिटर में कौन सा काम होता है?
Ans – फिटर अलग-अलग पुर्जों को जोड़कर एक मशीन का रूप देता है, जिसमें उसे कुछ काम मशीन पर करना होता है और कुछ बेंच पर। फिटर को 75% काम हाथ से और 25% काम मशीनों पर करना पड़ता है।
Conclusion:
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट ITI Fitter Ke Baad Kya Kare जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। इस पोस्ट में हमने इससे सम्बंधित सभी जानकारी देने की कोशिश की है।