दोस्तों अच्छी नौकरी हर कोई चाहता है, ऐसी नौकरी जिसमें उसे बहुत अच्छी तनख्वाह मिले, इस वजह से लोग विदेशों के लिए निकल जाते हैं।
दुनिया में देखा जाए तो मध्य पूर्व के देशों का नाम सबसे अमीर देशों की लिस्ट में सबसे पहले आता है, क्योंकि यहां तेल और प्राकृतिक संसाधनों की मात्रा ज्यादा है, इस वजह से यहां की करेंसी दूसरे देशों के मुकाबले काफी ताकतवर है। इन देशों की लिस्ट में एक नाम कुवैत का भी आता है, ये देश भी तेल और प्राकृतिक संसाधनों से भरा पड़ा है, इस देश में नौकरी पाने वालों को अच्छी खासी सैलरी मिलती है। आज हम जानेंगे कि आप कुवैत में नौकरी कैसे पा सकते हैं, आप इस देश में नौकरी की तलाश कैसे कर सकते हैं।
Kuwait Me Job |
Table of Contents (toc)
भारत से कुवैत में नौकरी पाने के लिए, आपको पहले निवास वीज़ा और पासपोर्ट जैसे वैध कामकाजी कागजात प्राप्त करने होंगे, कुवैत के लिए तीन प्राथमिक प्रकार के वीज़ा हैं: वर्क वीज़ा, घरेलू और आश्रित टिकट।
कुवैत जाने के लिए आपको वीजा की आवश्यकता होगी। जिसे आप कुवैत के एमबीसी से बनवा सकते हैं। या आप इसके लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। पासपोर्ट और वीजा के बाद यहां नौकरी तलाशनी होगी।
कुवैत में जॉब कैसे सर्च करें।
अपनी नौकरी की खोज शुरू करने का सबसे आम तरीका कुवैत में स्थानीय नौकरी खोज इंजनों, ऑनलाइन नौकरी लिस्टिंग, नौकरी पोर्टलों के माध्यम से अधिक से अधिक नौकरी के अवसरों की तलाश करना है।
कुछ कुवैत जॉब सर्च इंजन हैं, जिनकी मदद से आप वहां जॉब सर्च कर सकते हैं, जिनकी जानकारी निचे दी गई है।
गल्फ टैलेंट – मिडिल ईस्ट देशों में जॉब सर्च करना आपके लिए उपयोगी है, इसकी मदद से आप वहां जॉब सर्च कर सकते हैं।
गल्फ टैलेंट पर कुवैत में जॉब सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
अल जज़ीरा जॉब्स – यह भी मध्य पूर्व के देशों में एक नौकरी प्रदाता है और यह एक बहुत ही विश्वसनीय जॉब पोर्टल है।
अल जज़ीरा पर कुवैत में जॉब सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कुवैत जॉब्स – यह वही का एक स्थानीय ऑनलाइन भर्ती पोर्टल है।
कुवैत में जॉब सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
वर्क सर्किल गल्फ – इसके जरिए भी आप वहां जॉब सर्च कर सकते हैं।
वर्क सर्किल गल्फ पर कुवैत में जॉब सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बेयट – यह मध्य पूर्व में एक प्रसिद्ध जॉब साइट है, इससे कई लोग जुड़े हुए हैं जो वहां लोगों को नौकरी पर रखते हैं।
बेयट पर कुवैत में जॉब सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
नौकरी गल्फ – यह भी जॉब लिस्टिंग से संबंधित सर्च इंजन है इस पर आप Kuwait Me Job सर्च कर सकते हैं।
नौकरी गल्फ पर कुवैत में जॉब सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
जॉब कंसल्टेंसी दुवारा – कुवैत में नौकरी तलाशने के लिए आप किसी जॉब कंसल्टेंसी की भी मदद ले सकते हैं। कंसल्टेंसी का हर जगह संपर्क होता है। इस वजह से वह आसानी से जॉब सर्च कर सकते हैं। इसके बदले यह कंसल्टेंसी आपसे कुछ फीस लेती है जिसे देकर आप कुवैत में जॉब पा सकते हैं।
आप कुवैत की कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट को भी रोजाना फॉलो करें। जिससे आप जान सकेंगे कि किस कंपनी में जॉब वैकेंसी निकली है या नहीं। जिस भी कंपनी में जॉब वैकेंसी निकलती है आप उसमें अप्लाई कर सकते हैं।
आप Linkedin की मदद भी ले सकते हैं। LinkedIn पर आप बड़ी आसानी से कुवैत में नौकरी सर्च कर सकते हैं। सभी कंपनियों के पेज लिंक्डइन पर बने होते हैं। जिसे फॉलो करके आप अपने लिए कुवैत में जॉब की तलाश कर सकते हैं।
Kuwait Me Freshers Job Kaise Paye ?
यदि आप एक फ्रेशर हैं तो सबसे पहले आपको उपरोक्त विधि की मदद से कुवैत में नौकरी की तलाश करनी होगी, उसके बाद आप अपने क्षेत्र में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और नौकरी के लिए इंटरव्यू दे सकते हैं अगर आप इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपको नौकरी मिल सकती है।
यदि आप एक फ्रेशर हैं तो सबसे पहले आपको अपने फील्ड में से किसी एक फील्ड को ध्यान से चुनना होगा, आप कुवैत में नौकरी पाने के लिए अकाउंटेंट, बिजनेस डेवलपमेंट, होटल मैनेजमेंट या इंजीनियर में अपनी फील्ड सेलेक्ट कर सकते हैं। इन फील्ड में जॉब करने वालों की कुवैत में काफी डिमांड है, जिससे आपको यहां काफी अच्छी जॉब मिल सकती है।
अगर आप किसी एक क्षेत्र के एक्सपर्ट हैं तो आपको बड़ी आसानी से नौकरी मिल सकती है। किसी क्षेत्र में एक्सपर्ट बनने के लिए पहले उस क्षेत्र का अनुभव ले लें, जिससे आपको उस क्षेत्र के बारे में अच्छे से जानकारी हो जाएगी और आपको जॉब मिलने में भी आसानी होगी।
कुवैत में ड्राइवर की नौकरी।
कुवैत में कारों का खूब इस्तेमाल होता है और यहां हर घर में एक कार होती है बहुत से लोग कार को चलाना नहीं जानते हैं। इसी वजह से वह अपने घर में एक ड्राइवर रखते हैं जो उनके लिए कार चलाता है। इसी तरह कुवैत में ड्राइवरों की बहुत जरूरत है। अगर आप छोटे से लेकर बड़े वाहन चलाना बखूबी जानते हैं तो आप कुवैत में रहकर ड्राइवर की नौकरी कर सकते हैं।
ड्राइवर की नौकरी तलाशने के लिए आप अपने आसपास किसी कंसल्टेंसी से भी संपर्क कर सकते हैं, जो आपको कुवैत में ड्राइवर की नौकरी आसानी से दिला सकते हैं।
आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कुवैत में ड्राइवर की नौकरी भी खोज सकते हैं।
कुवैत में कितनी सैलरी मिलती है।
कुवैत में औसत वेतन 1260 दिनार तक है, यदि आप अच्छी नौकरी करते हैं या क्षेत्र में अनुभव रखते हैं, तो आप आसानी से 1500 दीनार का न्यूनतम वेतन प्राप्त कर सकते हैं। जहां 1500 दीनार की कीमत आपको भारतीय रुपए में 4,05,378 तक होती है।
FAQ – Kuwait Me Job Kaise Paye
Q.1 कुवैत में हेल्पर की सैलरी कितनी होती है ?
Ans – कुवैत में हेल्पर की सैलरी 4,00,000 – 5,50,000 पीए होती है ।
Q.2 कुवैत में ड्राइवर की सैलरी कितनी है ?
Ans – कुवैत में हाउस ड्राइवर की सैलरी लगभग 150 कुवैती दिनार है, जो भारतीय रुपये में लगभग 40,000 के बराबर है, इसका मूल्य समय के साथ बढ़ता और घटता रहता है।
Q.3 कुवैत जाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?
Ans – अगर आप कुवैत में नौकरी करना चाहते हैं तो कुवैत जाने के लिए आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए, इससे कम उम्र के लोगों को वहां नौकरी नहीं मिलती है।
यह भी देखें – Canada Me Job Kaise Paye
Conclusion:
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट Kuwait Me Job Kaise Paye जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। Kuwait Me Job Kaise Paye इससे सम्बंधित सभी जानकारी देने की कोशिश की है।