नमस्कार दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम यह जानेंगे कि GDS Kya Hai, Gds Ka Kya Kaam Hota Hai, GDS Kaise Bane इसके लिए योग्यता, सिलेक्शन प्रोसेस, सैलरी, तथा आवेदन प्रक्रिया GDS से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।
GDS Kya Hai |
GDS Kya Hai
GDS का मतलब (Gramin Dak Sevak) ग्रामीण डाक सेवक है। जिसके तहत हर साल अलग-अलग राज्यों में स्थित डाकघरों में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है। जीडीएस के तहत आवश्यकता के अनुसार बीपीएम, एबीपीएम और डाक सेवक सहित अन्य जॉब प्रोफाइल पर भर्ती की जाती है।
Gds Ka Kya Kaam Hota Hai
- जब भी किसी डाकघर में किसी व्यक्ति के नाम से कोई पत्र आता है तो उस पत्र को उस व्यक्ति के घर तक पहुंचाना ग्रामीण डाक सेवक (GDS) का काम होता है।
- इसके अलावा सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने और फॉर्म सही तरीके से भरवाने और जमा कराने का काम ग्रामीण डाक सेवक करता है।
- कार्यालय के रिकॉर्ड और हैंडहेल्ड डिवाइस/मोबाइल डिवाइस/स्मार्टफोन आदि का रखरखाव GDS का काम होता है।
- India Post शाखा डाकघर और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) लेनदेन (ऑफ़लाइन और ऑनलाइन) के उपयोग।
- डाक उत्पादों और सेवाओं, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सेवाओं, ग्राहक सेवा केंद्रों (सीएससी) द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं आदि की Marketing के लिए काम करना।
- GDS के काम में डाक परिवहन और डाक वितरण सहित डाकघर के कार्य शामिल हैं।
GDS Kaise Bane
- आपको हाई स्कूल 10वीं अच्छे नंबर से पास होना चाहिए।
- सरकार द्वारा समय-समय पर GDS भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की जाती है।
- जिसमें सभी भारतीय नागरिकों से आवेदन मांगे जाते हैं।
- जिसमें आवेदन करके आप (जीडीएस) के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- इसमें आपकी भर्ती मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाती है।
- अगर आप मेरिट लिस्ट में आते हैं तो यह नौकरी आपको आसानी से मिल सकती है।
- इसके बाद आपको नियुक्ति पत्र मिल जाता और आप GDS के लिए चुने गए हैं।
GDS के लिए शैक्षिक योग्यता।
जीडीएस के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से में गणित और अंग्रेजी सब्जेक्ट के साथ 10वीं पास होना चाहिए। दस्तावेज सत्यापन के दौरान 10वीं की मार्कशीट जरूरी है।
10वीं कक्षा में गणित और अंग्रेजी सब्जेक्ट अनिवार्य रूप से पढ़ें गए हो या वैकल्पिक सब्जेक्ट के रूप में दोनो ही मान्य है।
Gds me कितने प्रतिशत चाहिए।
जीडीएस के लिए 10वीं में कोई निर्धारित प्रतिशत मानदंड नहीं है, वह उम्मीदवार जीडीएस के लिए आवेदन कर सकता है यदि वह केवल आवश्यक सब्जेक्ट के साथ 10वीं पास है। जीडीएस की मेरिट लिस्ट 10वीं की मार्कशीट के आधार पर ही तैयार की जाती है। जिससे हाई स्कूल में अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की मेरिट बेहतर हो जाती है।
जीडीएस के लिए आयु सीमा।
जीडीएस के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदक की आयु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के अनुसार निर्धारित की जाएगी। जीडीएस के लिए आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है जो इस प्रकार है।
आरक्षित वर्ग | आयु में छूट |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (एससी / एसटी) | 5 वर्ष |
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) | 3 वर्ष |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) | कोई छूट नहीं |
विकलांग व्यक्ति (PwD) | 10 वर्ष |
विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) + ओबीसी | 13 वर्ष |
विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) + एससी/एसटी | 15 वर्ष |
ग्रामीण डाक सेवक ऑनलाइन आवेदन पत्र कैसे भरें?
पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित विवरण दर्ज करें।
- आवेदक का नाम
- पिता का नाम / माता का नाम
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- जन्म की तारीख
- लिंग
- समुदाय
- राज्य (जहां से आपने 10वीं पास की है)
- भाषा (10वीं में पढ़ी जाने वाली भाषा)
- 10वीं पास ईयर
- आवेदक का फोटो
- आवेदक के हस्ताक्षर
GDS ka Syllabus kya hai
- सामान्य ज्ञान।
- तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता।
- अंकगणित।
- अंग्रेजी।