नमस्कार दोस्तों fresherhits.com में आपका स्वागत है आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से ITI कोपा ट्रेड कोर्स के बारे में बताएंगे। आईटीआई कोपा क्या है? ITI Copa Ke Baad Kya Kare? और आईटीआई कोपा कोर्स से जुड़ी ऐसी तमाम बातें, जिन्हें जानकर आपके मन में आईटीआई कोपा को लेकर आगे कोई संदेह नहीं रहेगा।
ITI Copa के बाद क्या करें |
Table of Contents (toc)
दोस्तों अगर आप भी ITI Copa ट्रेड से करने का सोच रहे हैं या ITI Copa कर चुके हैं अब आप सोच रहे हैं कि आगे क्या करना है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।
कोपा क्या है?
दोस्तों आपको बतादें कि COPA का फुल फॉर्म “कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट” (Computer Operator and Programming Assistant) है, जिसे हम सॉर्ट में COPA कहते हैं, देखा जाए तो ITI में बहुत सारे कोर्स हैं जो हम कर सकते हैं, लेकिन आज के दौर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कोर्स है कोपा । यह कोर्स 1 साल का होता है और इसमें आपको कंप्यूटर की सभी बुनियादी जानकारी दी जाती है।
यदि आप ITI COPA कोर्स करते हैं तो आप कंप्यूटर चलाना सीखते हैं क्योंकि इस कोर्स के दौरान आपको कंप्यूटर के बारे में सभी बुनियादी जानकारी दी जाती है। जैसे कंप्यूटर हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर लैंग्वेज, नेटवर्किंग आदि।
आईटीआई कोपा योग्यता।
ITI COPA के लिए पढ़ाई की बात करें तो आपको 10वीं में न्यूनतम 45% से 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट दी जाती है।
आईटीआई कोपा आयु सीमा क्या है ?
ITI COPA कोर्स की आयु सीमा की बात करें तो यदि आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो ITI के सभी ट्रेड में आयु सीमा न्यूनतम 14 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष है। और कुछ साल की छूट भी आरक्षित वर्ग के लोगों को दी जाती है तो अगर आप भी इस आयु वर्ग में आते हैं तो आप ITI COPA कर सकते हैं।
कोपा कोर्स फीस कितनी है ?
इस कोर्स को आप दो तरह से कर सकते हैं एक प्राइवेट आईटीआई से और दूसरा सरकारी आईटीआई से, अगर आप किसी प्राइवेट आईटीआई से यह कोर्स करते हैं तो इसकी फीस 15,000/- रुपये से लेकर 25,000/- रुपये तक हो सकती है। लेकिन अगर आप किसी सरकारी आईटीआई से यह कोर्स करते हैं तो आपको बहुत कम फीस देनी होगी।
आईटीआई कोपा सिलेबस।
- MS Office, Database, Internet
- Computer Fundamental
- Hardware and Software
ITI Copa Ke Baad Kya Kare
दोस्तों अब हम जानते हैं कि ITI COPA करने के बाद क्या करना चाहिए? अगर आपने भी ITI COPA कोर्स किया है और करना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं COPA के बाद करियर ऑप्शन्स, हमें आगे क्या करना चाहिए!
ITI COPA करने के बाद आपको बहुत से करियर Option मिलते हैं।
- Apprenticeship
- Jobs
- Diploma/Degree Courses
- Craftsmen Instructor Training Scheme (CITS)
- Short Term Courses
आईटीआई कोपा के बाद अपरेंटिस।
अगर आपने ITI COPA या ITI का कोई ट्रेड किया है तो आप अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। ITI के बाद अप्रेंटिस कैसे करें पूरी जानकारी के लिए यहाँ करें।
आईटीआई कोपा के बाद जॉब।
अगर आप आईटीआई कोपा के बाद नौकरी करना चाहते हैं तो आप किसी भी कंपनी या ऑफिस में नौकरी पा सकते हैं। किसी भी कंपनी या ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर की वैकेंसी निकलती रहती है आप उस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।
ITI COPA करने के बाद आपको नौकरी के कई विकल्प मिलते हैं जैसे:
- सहायक प्रोग्रामर
- इंटरनेट ऑपरेटर
- कंप्यूटर ऑपरेटर
- इनबाउंड कॉल ऑपरेटर
- नियंत्रण ऑपरेटर
- डाटा एंट्री / कैप्चर ऑपरेटर
- संपर्क केंद्र सहायक
- ग्राहक सेवा ऑपरेटिव
- ट्रेनी सर्विस डेस्क संचालक
- डीटीपी ऑपरेटर
- संचालन विश्लेषक
- कार्यशाला सहायक
आईटीआई कोपा के बाद Diploma/Degree Courses
अगर आप चाहते हैं कि आईटीआई कोपा करने के बाद आप कोई भी एडवांस लेवल कोर्स या डिग्री कर सकते हैं तो यहां आपके लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं। भारत में कई विश्वविद्यालय स्किलिंग के लिए समर्पित डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। वे उद्योग की सटीक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए पाठ्यक्रमों की पेशकश करते हैं जो युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें – ITI ke Baad Polytechnic Kaise
आईटीआई Copa के बाद Craftsmen Instructor Training Scheme (CITS)
CITS यानी क्राफ्ट्समैन इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग स्कीम, अगर आप ITI में ट्रेनर या टीचर बनना चाहते हैं तो आप यह कोर्स कर सकते हैं, यह कोर्स 1 साल का होता है और इस कोर्स की फीस करीब 4000/- हजार रुपए होती है।
ITI के Teacher कैसे बने यहाँ देखे कैसे करे अप्लाई।
आईटीआई कोपा के बाद Short Term Courses
दोस्तों आपको बतादें कि आजकल शॉर्ट टर्म कोर्सेस की बहुत डिमांड है, अगर आपने ITI COPA किया है और आप चाहते हैं कि आपको अच्छी सैलरी वाली जॉब मिले तो आप शॉर्ट टर्म कोर्सेज करें, वो भी अपने जॉब के साथ – साथ कर सकते हैं तो आप निचे दिए गए वेबसाइट पर शॉर्ट टर्म कोर्स की पूरी जानकारी देख सकते हैं।
Short Terms कोर्सेज | वेबसाइट |
भारतीय जनसंचार संस्थान | http://iimc.nic.in/index.aspx |
एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र | https://www.msmetcrohtak.org/ |
भारतीय वेल्डिंग संस्थान | http://iiwindia.com/list-of-ati/ |
भारतीय गांधी उन्नत प्रशिक्षण संस्थान (दिल्ली सरकार) | https://igati.org/course.php |
राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (NSTI) | https://dgt.gov.in/Institute_list |
अग्रिम प्रशिक्षण संस्थान (ATI) | http://iiwindia.com/list-of-ati/ |