नमस्कार दोस्तों, जैसा कि हम जानते हैं कि 10वीं के बाद 12वीं होती है जो आसानी से समझ में आ जाती है लेकिन अगर अपने 12वीं के बाद Diploma Polytechnic किया है और अब आप Polytechnic के बाद B. Tech करना चाहते है और Polytechnic Ke Baad BTech Kaise Kare इसके बारे में जानना चाहते है तो पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके। तो आइए जानते हैं Polytechnic Ke Baad BTech Kaise Kare और बीटेक कोर्स क्या होता है? बीटेक के लिए प्रवेश परीक्षा क्या है ?
Polytechnic के बाद BTech |
Table of Contents (toc)
B. Tech कोर्स क्या होता है। Polytechnic Ke Baad BTech Kaise Kare
B.Tech का फुल फॉर्म “Bachelor Of Technology” होता है। बीटेक भी Polytechnic कोर्स की तरह ही है क्योंकि बीटेक में उच्च स्तर की इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई जाती है और बीटेक करने में 4 साल का समय लगता है। बीटेक को हम अंडरग्रेजुएट एकेडमी इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के नाम से जानते हैं।
Polytechnic Ke Baad BTech Kaise Kare
आप बहुत आसानी से Polytechnic के बाद B.Tech कर सकते हैं पॉलिटेक्निक के बाद बीटेक करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन होते हैं।
अगर आप सरकारी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको Entrance Examination देना होगा। और अगर प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते है तो बिना Entrance Examination के ही आपका एडमिशन हो जाएगा यानी की आप Lateral Entry की परीक्षा देकर आप सीधे बीटेक में एडमिशन ले सकते हैं या Engineering Entrance Exam को पास करने के बाद भी आप पॉलिटेक्निक करने के बाद बीटेक कर सकते हैं।
Lateral Entry Exam For B.Tech
आप Polytechnic के बाद Lateral Entry Exam की मदद से BTech कर सकते हैं अगर आप इस परीक्षा के माध्यम से BTech कॉलेज में अपना एडमिशन करवाते हैं तो आपका एडमिशन सीधे 2nd Year या फिर 3rd Year में हो जाएगा।
यह राज्य स्तर की परीक्षा होती है, जब आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आपके द्वारा लाए गए अंकों के अनुसार आपको कॉलेज चुनने का ऑप्शन दिया जाता है।
IIT कॉलेज में Lateral Entry के लिए कोई भी सीट खाली नहीं रहती है। लेकिन ज्यादातर इंजीनियरिंग कॉलेजो में Lateral Entry के लिए बहुत ज्यादा सीटें खाली रह जाती है तो इसमें आप अपना एडमिशन आसानी से करा सकते हैं पर आपको इस परीक्षा में अच्छे अंको से पास होना होगा।
Lateral Entry Exam University
- Delhi Technical University Entrance Exam
- Punjab Technical University Entrance
- Guru Kashi University
- West Bengal University Joint Entrance Exam
- Uttarakhand Technical University
- Uttar Pradesh State Entrance Exam
इन सभी यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस एग्जाम देकर आप बीटेक में लेटरल एंट्री कर सकते हैं।
Engineering Entrance Exam for B.Tech
Engineering Entrance Exam को पास करने के बाद आप बीटेक कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं इसके लिए आपको JEE या अन्य राज्य स्तर के परीक्षा को क्लियर करने के बाद ही आप अपना एडमिशन लेना होगा।
दोस्तों आपको बता दें कि अगर आप इस परीक्षा को क्लियर करने के बाद कॉलेज में अपना एडमिशन लेते हैं तो आपका एडमिशन 1st Year में होगा लेकिन वहीं अगर आप Lateral Entry Exam से आप अपना एडमिशन कराते हैं तो आपका एडमिशन सीधे 2nd Year और 3rd Year में होता है।
इस एग्जाम की साहयता से आप चाहें तो डायरेक्ट IIT या एनआईटी (NIT) कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको काफी तैयारी की जरूरत होगी क्योंकि आईआईटी, एनआईटी जैसे कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।
Polytechnic Ke Baad BTech में एडमिशन के लिए कॉलेज।
अगर आप Polytechnic के बाद BTech करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं। इसमें हम भारत के कुछ कॉलेज या विश्वविद्यालय के नाम लिख रहे हैं जो मेरी दृष्टि में अच्छे हैं। हम यह आपको सिर्फ उदाहरण के तौर पर ही बता रहे हैं।
- Chandigarh Group College, Chandigarh
- Guru Nanak Dev Engineering College, Ludhiana
- Engineering College of Engineering, Pune
- Netaji Subhash Institute of Technology, Delhi
- Punjabi University Patiala
- Amity School of Engineering & Technology, Noida
- Desh Bhagat University
- MIT University
कॉलेज में प्रवेश लेने से पहले आपको सही तरीके से कॉलेज के बारे में जानकारी एकत्र कर लेनी चाहिए।
बीटेक की फीस कितनी है ?
प्राइवेट कॉलेजों में औसत बीटेक फीस 3 लाख रुपये से 19 लाख रुपये तक है। जबकि सरकारी कॉलेज में बीटेक की औसत फीस 5.48 लाख से 12.5 लाख रुपये है। बी.टेक कोर्स की फीस शाखा, स्थान या कॉलेजों के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
B.Tech के बाद जॉब में कितनी सैलरी मिलती है।
B.Tech करने के बाद अगर आप सरकारी जॉब करते है तो शुरुवात में आपको 25000 रूपए से 35000 रूपए सैलरी मिल जाएगी जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ते जाएगा समय के साथ – साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है। अगर आप B.Tech के बाद प्राइवेट जॉब करते है शुरुवात में आपको 20000 रूपए से लेकर 25000 रूपए तक सैलरी मिल जाती है और एक्सपीरियंस के साथ – साथ आपकी सैलरी भी इनक्रीस होती जाती है।
Polytechnic के बाद B.Tech करने के क्या फायदे है।
- बीटेक की डिग्री पूरी करने के बाद आपको नौकरी के बहुत सारे अवसर मिलते हैं।
- बीटेक करने के बाद आपको उच्च पद और अच्छी तनख्वाह वाली नौकरियां भी मिलती हैं।
- बीटेक करने के बाद आप सरकारी नौकरी जैसे एसएससी सीजीएल, बैंक, आईएएस, टीचिंग, इंजीनियरिंग, साइंटिस्ट आदि कर सकते हैं।
- Polytechnic के बाद B.Tech करने से आपकी नॉलेज और योग्यता बढ़ती है जिससे आपको Polytechnic और BTech दोनों क्षेत्र का ज्ञान हो जाता है।
- Polytechnic के बाद B.Tech करने से यदि Polytechnic के आधार पर जॉब वैकेंसी आती है तो आप उसमे भी अप्लाई कर सकते हैं और यदि B.Tech के आधार पर जॉब वैकेंसी आती है तो आप उसमे भी अप्लाई कर सकते हैं क्योकि अपने Polytechnic के बाद B.Tech भी पूरी कर ली है।
यह भी पढ़ें।
- ITI Ke Baad Graduation Kaise Kare
- ITI के Baad Polytechnic Kaise Kare
- Apprentice क्या होता है | अप्रेंटिस कहा से करे।
- India Post में GDS Kya Hai और GDS कैसे बने।
FAQ – Polytechnic Ke Baad BTech Kaise Kare
Q.1 B.Tech पूरा करने में कितने साल लगते हैं?
Ans – BTech 4 साल का फुल टाइम अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है। यह सिविल, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी जैसी विभिन्न विशेषज्ञता प्रदान करता है।
Q.2 क्या बीटेक भविष्य के लिए अच्छा है?
Ans – बीटेक इंजीनियरिंग में सबसे पसंदीदा डिग्री कोर्स है। सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल आदि जैसे अधिकांश डोमेन में इसकी जड़ें व्यापक रूप से फैली हुई हैं। इस क्षेत्र में करियर के अपार अवसर हैं।
Q.3 BTech का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans – B.Tech का फुल फॉर्म “Bachelor Of Technology” होता है। बीटेक इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स है।
निष्कर्ष:
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट Polytechnic Ke Baad BTech Kaise Kare जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।Polytechnic Ke Baad BTech Kaise Kare इस पोस्ट में हमने इससे सम्बंधित सभी जानकारी देने की कोशिश की है।