Income Tax ऑफिसर एक अच्छा और सम्मानित काम है। Income Tax (आयकर) ऑफिसर का काम है कि वह लोगों से उनकी कमाई के हिसाब से टैक्स लें और सरकार को राजस्व दें। Income Tax ऑफिसर को अपना काम ईमानदारी, सच्चाई और न्याय से करना होता है।
Income Tax Officer Job |
Table of Contents (toc)
Income Tax Officer Kaise Bane, Income Tax ऑफिसर बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है? आयकर ऑफिसर बनने के लिए कौनसा एग्जाम देना होता है? इनकम टैक्स ऑफिसर की प्रक्रिया में कौन-कौन से स्टेप होते हैं? इनकम टैक्स ऑफिसर की कितनी सैलरी होती है? Income Tax अफसर का काम क्या-क्या होता है? इस ब्लॉग में हम आपको सारे सवालों के जवाब बताएंगे। हम आपको Income Tax Officer (ITO) Exam Pattern, Syllabus, Eligibility Criteria, Selection Process, Salary Structure, Career Growth, Benefits and Challenges of the job and Tips to prepare for the exam. के बारे में बात करेंगे।
हमारा मकसद है कि हम आपको Income Tax Officer Kaise Bane और Income Tax Officer (ITO) के पेशे के सम्पूर्ण पहलु समझाएं और आपको ITO Exam में सफल होने में मदद करें। तो पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
Income Tax Officer Kaise Bane
इनकम टैक्स ऑफिसर क्या होता है
इनकम टैक्स ऑफिसर एक अच्छा और माननीय काम है। आयकर ऑफिसर का काम है कि वह लोगों से उनकी कमाई के हिसाब से टैक्स लें और सरकार को राजस्व दें। आयकर ऑफिसर को अपना काम ईमानदारी, सच्चाई और न्याय से करना होता है।
उनका काम यह देखना और सुनिश्चित करना है कि Tax कलेक्शन ठीक से हो रहा है या नहीं। वहीं अगर कोई व्यक्ति Tax नहीं दे रहा है या टैक्स चोरी कर रहा है तो उस व्यक्ति से टैक्स वसूलने का काम भी आयकर विभाग करता है।
Income Tax ऑफिसर के लिए योग्यता।
इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए एक उच्च शिक्षा की डिग्री होना जरूरी है। आपको कम से कम एक ग्रेजुएट डिग्री जैसे B.Com, BBA, B.sc, BCA, LLB या फिर एमबीए की डिग्री होनी चाहिए।
आप किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट पास करें, चाहे आपके पास 40% अंक हों या 90%, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
इसके बाद उम्मीदवार को SSC CGL या संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए अप्लाई करने के बाद उम्मीदवार को परीक्षा में शामिल होना होता है।
यह भी पढ़े – SSC Cgl me Kon Kon Si Post Hoti Hai
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस
SSC CGL Exam में 4 Tier होते हैं:
- Tier 1
- Tier 2
- Tier 3
- Tier 4
Tier 1
यह परीक्षा Income Tax ऑफिसर (आयकर अधिकारी) बनने के लिए पहला स्टेप है और यह एसएससी की सीजीएल परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले सभी उम्मीदवारों द्वारा कवर किया जाता है। इसमें Objective Type प्रश्न पूछे जाते हैं और इन Objective Type प्रश्नों को हल करने के लिए आपको 2-2 घंटे का समय दिया जाता है। यह एग्जाम कुल 200 अंकों का होता है।
Tier 1 में General Intelligence and Reasoning, General Awareness, Quantitative Aptitude और English Comprehension के Objective Type Questions पूछे जाते हैं।
Tier 2
पहला स्टेप पूरा करने के बाद, यह Income Tax ऑफिसर बनने का दूसरा स्टेप है, जिसमें केवल वही उम्मीदवार उपस्थित हो सकते हैं जिन्होंने पहला स्टेप पास किया हो। SSC CGL टियर II परीक्षा में 4 पेपर होते हैं – सामान्य अध्ययन, अंग्रेजी, अंक गणित, भाषा, संचार कौशल और लेखन।
Tier 2 में Quantitative Abilities, English Language and Comprehension, Statistics (for Statistical Investigator Grade II) and General Studies (Finance and Economics) (for Assistant Audit Officer/Assistant Accounts Officer) के Objective Type Questions पूछे जाते हैं।
Tier 3
दोनों स्टेप्स को पूरा करने के बाद, आखरी में उम्मीदवार को तीसरे चरण यानी टीयर -3 परीक्षा को पास करना होता है। यह एक पेन-पेपर आधारित वर्णनात्मक प्रकार का ऑफ़लाइन एग्जाम होता है। इसमें हिंदी/अंग्रेजी में निबंध एवं पत्र लेखन के व्याख्यात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं, जिन्हें सॉल्व करने के लिए कुल 1 घंटे का टाइम दिया जाता है।
Tier 3 में Descriptive Paper in English or Hindi (Writing of Essay/Precis/Letter/Application etc.) होता है।
Tier 4
Tier 4 में Data Entry Skill Test (DEST)/Computer Proficiency Test (CPT) होता है।
ITO Exam में पास होने के बाद, आपको Document Verification (DV) में जाना होता है, जहाँ आपकी Educational Qualification, Age Proof, Category Certificate, Identity Proof etc. की जाँच होती है।
DV में सफल होने के बाद, आपको Income Tax Department में Training मिलती है, जहाँ आपको Income Tax Law and Rules, Accounting Principles, Computer Skills, Communication Skills etc. सिखाएं जाते हैं।
Training पूरी होने के बाद, आपको Income Tax Department में Posting मिलती है, जहाँ आपका काम Income Tax Assessment and Collection, Scrutiny of Returns and Documents, Investigation of Tax Evasion Cases, Prosecution of Offenders, etc. होता है।
Income Tax ऑफिसर बनने के लिए आयु सीमा।
Income Tax ऑफिसर के लिए, उम्मीदवार की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसमें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को आरक्षण दिया जाता है। SSC की CGL एग्जाम के लिए SC/ST वर्ग के उम्मीदवार के लिए 5 वर्ष की छूट, OBC वर्ग के उम्मीदवार के लिए 3 वर्ष की छूट तथा PWD उम्मीदवार के लिए 10 वर्ष की छूट निर्धारित की गयी है।
Income Tax ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है ?
भारत में Income Tax Officer की सैलरी भत्ते के साथ निर्धारित की जाती है। नई वेतन आयोग के अनुसार, भारत सरकार ने Income Tax Officer के वेतन में बढ़ोतरी की है। नीचे दिए गए टेबल में भारतीय रूपयों में Income Tax Officer के स्केल और वेतन दिया गया है।
Pay Band | Post Level | Salary |
Rs.56,100 – Rs.1,77,500 | Level 10 | 56,100 रुपए |
Rs.67,700 – Rs.2,08,700 | Level 11 | 67,700 रुपए |
Rs.78,800 – Rs.2,09,200 | Level 12 | 78,800 रुपए |
इसके अलावा, अतिरिक्त भत्तों और अन्य लाभों की सुविधाएं भी दी जाती हैं, जो अधिकतम सीमा वेतन राशि का एक अतिरिक्त भाग होते हैं।
यह ध्यान देने योग्य है कि Income Tax Officer की सैलरी का स्तर भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है। यह सैलरी उनकी पदोन्नति और उनकी सेवाकाल के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।
Income Tax ऑफिसर बनने के लिए शारीरिक योग्यता
पुरुष उम्मीदवार के लिए शारीरिक योग्यता
पुरुष उम्मीदवार के लिए न्यूनतम ऊंचाई (Height) 157.5 सेमी होना जरुरी है।
पुरुष उम्मीदवार के लिए सीना फुलाए जाने पर उम्मीदवार का सीना 81 सेमी होना अनिवार्य है।
पुरुष उम्मीदवार को 15 मिनट में 1600 मीटर की दूरी पैदल और 8 किलोमीटर की दूरी 30 मिनट में साइकिल से तय करनी होगी।
महिला उम्मीदवारों के लिए शारीरिक योग्यता
उम्मीदवार की हाइट न्यूनतम 152 सेमी होना जरुरी है।
महिला अभ्यर्थियों को 20 मिनट में 1 किमी की दूरी पैदल और 20 मिनट में साइकिल से 3 किमी की दूरी तय करनी होगी।
Income Tax ऑफिसर के लिए अप्लाई कैसे करे ?
Income Tax ऑफिसर बनने के लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा।
- आपको भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- आपको SSC CGL (Staff Selection Commission Combined Graduate Level) परीक्षा में सफल होना होगा।
- SSC CGL परीक्षा के लिए आपकी आयु 21 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।
- SSC CGL परीक्षा में Income Tax Inspector (Group B) के पद के लिए आपको Tier I, Tier II, Tier III, Tier IV, Document Verification, Medical Examination, Physical Test, Interview के प्रक्रियाओं में सम्मिलित होना होगा।
- SSC CGL परीक्षा में Income Tax Officer (Group A) के पद के लिए आपको UPSC (Union Public Service Commission) Civil Services Examination में सम्मिलित होना होगा।
- UPSC Civil Services Examination में Income Tax Officer (Group A) के पद के लिए आपको Preliminary Exam, Main Exam, Interview के प्रक्रियाओं में सम्मिलित होना होगा।
- UPSC Civil Services Examination में Income Tax Officer (Group A) के पद के लिए आपको Indian Revenue Service (IRS) का Option Select करना होगा।
आप Income Tax विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यह वेबसाइट आपको आयकर विभाग की भर्ती से संबंधित सभी जानकारी और नोटिफिकेशन प्रदान करती है।
इस वेबसाइट पर जाकर, आप आयकर विभाग की विभिन्न भर्तियों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आपको अपने शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, उम्र, और अन्य जानकारियों के साथ आवश्यक दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
इसके अलावा, आप संबंधित भर्ती की जानकरी के लिए विभिन्न रोजगार पोर्टलों पर भी ऑनलाइन नोटिफिकेशन देख कर सकते हैं, जैसे कि Sarkariresult.com, Monster, Indeed आदि।
FAQ – Income Tax Officer Kaise Bane
Q.1 इनकम टैक्स ऑफिसर की शैक्षणिक योग्यता क्या होती है?
Ans – इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आपको कम से कम ग्रेजुएशन या संबंधित डिग्री होनी चाहिए।
Q.2 इनकम टैक्स ऑफिसर के लिए उम्र सीमा क्या होती है?
Ans – Income Tax ऑफिसर के लिए, उम्मीदवार की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसमें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को आरक्षण दिया जाता है।
Q.3 इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है?
Ans – इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी संबंधित पद के अनुसार अलग-अलग होती है। एक नए इनकम टैक्स ऑफिसर की शुरुआती सैलरी लगभग 44,900 रुपये होती है जो कि 7वें वेतन आयोग के अनुसार है। इसके अलावा, इनकम टैक्स ऑफिसर को अन्य भत्ते भी मिलते हैं जैसे ट्रांसपोर्ट अलाउंस, मेडिकल अलाउंस आदि।
यह भी पढ़ें – SSC MTS Kya Hota Hai
निष्कर्ष:
दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको यह ब्लॉग पोस्ट Income Tax Officer Kaise Bane जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकरी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।