आपका स्वागत है इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको ITI Karne Ke Fayde के बारे में बताएंगे। आजकल ITI कोर्स करना उन छात्रों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जो टेक्निकल फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
ITI का पूरा नाम Industrial Training Institute है, जो एक प्रोफेशनल कोर्स है, जिसमें आपको किसी भी ट्रेड से संबंधित प्रैक्टिकल स्किल्स सिखाए जाते हैं।
ITI करने के लिए आपको 10वीं पास होना चाहिए और ITI कोर्स की अवधि 1 से 2 साल तक होती है, निर्भर करता है कि आप कौन सा कोर्स (Trade) से आईटीआई करते हैं।
आइये जानते है आईटीआई करने के फायदों के बारे में और ITI करने से कौन सी नौकरी मिल सकती है पूरी जानकरी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
आईटीआई करने के क्या फायदे हैं |
Table of Contents (toc)
ITI Karne Ke Fayde
कौशल में सुधार होता है।
आईटीआई एक उच्च प्रशिक्षण संस्थान है जो आपको नौकरी के लिए कामकाजी दक्षताओं के साथ तकनीकी ज्ञान भी प्रदान करता है।
आईटीआई में प्रदान की जाने वाली शिक्षा आपके करियर में आगे बढ़ने में मदद करती है और अनेक उच्चतम नौकरियां दिलाने में मदद कराती है।
आईटीआई करने से आपको प्रोफेशनल स्किल्स मिलती हैं आईटीआई में आपको कई प्रकार के ट्रेड में ट्रेनिंग दी जाती है, जैसे- मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कंप्यूटर, फैशन, सुर्वेयर, ड्राफ्ट्समन, हेयर एंड स्किन केयर, फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग, फायरमन, फ़ुट्वियर मेकर, लाइब्रेरी एंड इन्फोर्मेशन सर्विस आदि।
इन ट्रेड में आपको थ्योरी से ज़्यादा प्रैक्टिकल नॉलेज के आधार पर स्किल फुल बनाया ज़ाता है इसमें आपको इंडस्ट्री लेवल पर काम करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।
नौकरी के अवसर मिलते है।
ITI का कोर्स पुरा क़रने के बाद ITI पास स्टूडेंट्स को प्राइवेट और गोवेर्मेंट सेक्टर में जॉब के अवसर मिलते है। ITI पास स्टूडेंट्स क़ो प्रतिष्ठित संगठन में नौकरी के अवसर मिलते है ज़हाँ पर ITI पास स्टूडेंट्स की डिमांड होती है
ज़ैसे – Railway, BHEL, ONGC, NTPC, SAIL, DRDO, ISRO, HAL, GAIL, IOCL, HPCL, Tata, Maruti Suzuki India Ltd में जॉब आदि।
खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
आईटीआई कुशल उम्मीदवार अपने क्षेत्र में अपने ज्ञान और कौशल के अनुसार अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं आईटीआई प्रमाणपत्र धारक के लिए विभिन्न योजनाएँ उपलब्ध हैं जिनमें लोन उपलब्ध है।
आईटीआई में ट्रेनिंग लेने से आपको व्यावसायिक कौशल मिलते हैं जो आपको अपने व्यवसाय (बिज़नेस) को चलाने में मदद करते हैं।
आपको समझ में आता है कि कैसे एक व्यवसाय (बिज़नेस) चलाया जाता है। आईटीआई में आपको व्यवसाय के नियमों और शर्तों के बारे में बताया जाता है जो आपको अपने बिज़नेस को चलाने के लिए आवश्यक होते हैं।
आईटीआई ट्रेनिंग के द्वारा आप नई तकनीकों और उनसे जुड़े कामों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो आपको अपने बिज़नेस में उपयोगी साबित हो सकती है।
आईटीआई से बनाया गया कोडिंग, डिजाइनिंग, डेवलपमेंट और अन्य सीखे गए कौशलों का उपयोग आप खुद के बिज़नेस को बनाने में कर सकते हैं।
इसलिए आईटीआई करने से Entrepreneurship में बहुत से बेनिफिट्स होते हैं जो आपको अपने बिज़नेस को चलाने के लिए मदद करते हैं।
आईटीआई के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तों आपको बता दें कि नौकरी पाने के लिए आईटीआई एक न्यूनतम योग्यता है और इसमें आप कंपनी में एक वर्कर के तौर पर काम करते है यदि आप आगे पढाई करना चाहते है और अच्छी पोस्ट पर जॉब करना चाहते है तो डिग्री या डिप्लोमा कर सकते है।
आईटीआई के बाद उम्मीदवार पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं जो दो साल की अवधि का होता है, लेकिन आईटीआई के बाद वे सीधे डिप्लोमा कोर्स में दूसरे साल (सेकंड ईयर) में जा सकते हैं।
पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के बाद आईटीआई के छात्र इंजीनियरिंग कोर्स भी कर सकते हैं इसके लिए उन्हें एंट्रेंस एग्जाम देना होता है।
आईटीआई प्रशिक्षक बन सकते है।
आईटीआई करने से आपको औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शिक्षक (Instructor) के रूप में नौकरी मिल सकती है।
आईटीआई में इंस्ट्रक्टर बनने के लिए सबसे पहले आपके पास उस ट्रेड में आईटीआई या डिप्लोमा होना चाहिए जिसके लिए आप आईटीआई इंस्ट्रक्टर बनना चाहते हैं।
अगर आपने आईटीआई किया है तो आईटीआई के साथ सीटीआई करने की जरूरत है तो आप आईटीआई शिक्षक बनने के योग्य होंगे।
आईटीआई कोर्स पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट होल्डर को आईटीआई इंस्ट्रक्टर की नौकरी के कई मौके मिलते हैं इसके लिए आपके पास उसी फील्ड में कम से कम दो साल का अच्छा एक्सपीरियंस होना जरूरी है।
आईटीआई कोर्स करने से आपको अलग – अलग कौशलों की प्राप्ति होती है जैसे कि टेक्निकल नॉलेज, नवीनतम टूल्स और टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी आदि जो आप अपने छात्रों को सिखाने में मदद कर सकते हैं।
आईटीआई के बाद अपरेंटिस कर सकते है।
आईटीआई कोर्स पूरा होने के बाद आप अपरेंटिस के लिए अप्लाई कर सकते है। आप सरकारी,पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में अपरेंटिस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
अपरेंटिस करने से आपको अपने ट्रेड से संबंधित कंपनियों में प्रैक्टिकल ज्ञान और अनुभव प्राप्त होता है। आपको कंपनियों से स्टाइपेंड (सैलरी) भी मिलता है, जो 10,000 रूपए से शुरू होता है।
आपको कंपनियों से अप्रेंटिसशिप का प्रमाण पत्र मिलता है, जो आपके करियर में मददगार होता है। आपको कंपनियों में परमानेंट नौकरी का मौका मिल सकता है।
आपको अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज, सर्टिफिकेशन, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स में हिस्सा लेने का मौका मिल सकता है।
कम समय में जॉब।
ITI करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आईटीआई में 1 या 2 साल के कोर्स होते है जिन्हे पूरा करने के बाद आप तुरंत जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।
कंपनियों में जॉब के दौरान आप में प्रैक्टिकल स्किल्स, टीमवर्क, कम्युनिकेशन, प्रॉब्लम सॉल्विंग, टाइम मैनेजमेंट जैसी क्वालिटीज डेवलप होती है।
आईटीआई कम फीस में कर सकते है।
दोस्तों आईटीआई करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप कम फीस में ITI कोर्स कर सकते है गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट में आईटीआई करने में बहुत कम खर्च आता है जिसे हर कोई अफ़्फोर्ड कर सकता है।
कम समय में कोर्स पूरा कर सकते है।
ITI करने का फायदा यह है कि ITI कोर्स पूरा करने के लिए आपको कई सालों तक पढाई करने की जरूरत नहीं होती है ITI का हर कोर्स 6 महीने से 2 साल के बीच का होता है।
आईटीआई में कई तरह के ट्रेड कोर्स होते हैं आप अपनी रुचि के अनुसार अपने लिए कोर्स का चुनाव कर सकते हैं।
आईटीआई कोर्स करने के लिए किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है 8वीं, 10वीं या 12वीं पास कोई भी आईटीआई कोर्स कर सकते हैं आपको बता दें कि कुछ कोर्स के लिए 12वीं या 10वीं पास होना जरूरी होता है।
ITI करने के फायदे।
- ITI में आपको प्रैक्टिकल नॉलेज की ट्रेनिंग बहुत ज्यादा दी जाती है, जिससे आप किसी भी काम को करने में माहिर होते हैं।
- ITI करने के बाद आपको कई सारी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के मौके मिलते हैं जहां पर ITI पास स्टूडेंट्स की मांग होती है।
- ITI करने के बाद आप अपना खुद का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं अगर आपको किसी स्पेशलाइज्ड फ़ील्ड में प्रोफेशनल होना है, जैसे मशीनरी, फ़िटर, फ़्रिज़, AC, प्लंबिंग, फ़ाइबर, फ़ुल-मेक-अप, हेयर-स्टाइलिंग, फ़ोटोग्राफी, फ़ेशन-डिज़ाइनिंग आदि कोर्स कर सकते हैं।
- ITI करने के बाद आपको प्रमोशन मिलने में मदद मिलती है, क्योंकि ITI में सीखी हुई स्किल्स से आपका प्रोडक्टिविटी, क़ुआलिटी में सुधार होता है।
ITI करने से कौन सी नौकरी मिल सकती है।
- रेलवे
- BSNL
- ONGC
- IOCL
- PWDs
- भारतीय सेना
- भारतीय नौसेना
- भारतीय वायुसेना आदि।
FAQ – ITI Karne Ke Fayde
Q.1 ITI क्या है?
उत्तर – ITI (Industrial Training Institutes) एक ऐसा कोर्स है जो आपको विभिन्न प्रकार की टेक्निकल स्किल्स सिखाता है जिससे आप अपना करियर बना सकते हैं। ITI में आपको प्रैक्टिकल नॉलेज की ट्रेनिंग बहुत ज्यादा दी जाती है, जिससे आप किसी भी काम को करने में माहिर होते हैं।
Q.2 ITI में कौन-कौन से कोर्स होते हैं?
Ans – ITI में आपको 130 से अधिक प्रकार के कोर्स मिलते हैं, जो 2 साल, 1 साल, 6 महीने,आदि के होते हैं। ITI में कुछ प्रमुख कोर्स हैं: Electrician, Fitter, Mechanic Motor Vehicle, Welder, Plumber, Carpenter, Draughtsman, Computer Operator and Programming Assistant, Stenographer, Fashion Designing and Technology आदि हैं।
Q.3 ITI करने के लिए क्या पात्रता मापदंड है?
Ans – ITI करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 8वीं पास, 10वीं पास या 12वीं पास कोर्स के आधार पर होती है।
न्यूनतम आयु सीमा: 14 वर्ष।
अधिकतम आयु सीमा: कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं।
प्रवेश प्रक्रिया: संस्थान के आधार पर प्रवेश परीक्षा या मेरिट के आधार पर।
Q.4 ITI करने के बाद मुझे कहाँ जॉब मिल सकती है?
Ans – ITI करने के बाद आपको कई सारी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में जॉब के अवसर मिलते हैं, जहां पर ITI पास कैंडिडेट्स की डिमांड होती है। जैसे Railways, BSNL, ONGC, IOCL, PWDs, Indian Army, Indian Navy, Indian Air Force आदि में।
निष्कर्ष:
दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको यह ब्लॉग पोस्ट ITI Karne Ke Fayde जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकरी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें।
अगर आपको ITI करने के क्या फायदे से सम्बंधित और जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके जरूर बताये हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देंगे।