नमस्कार दोस्तों आज के युग में, टेक्नोलॉजी और नई खोज उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सब्जेक्ट हैं जो इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं। यदि आपने अपना आईटीआई कोर्स कम्पलीट कर लिया है या आप ITI कर रहे हैं और अब इंजीनियरिंग में करियर बनाने का निर्णय लिया है, तो आपको एक उच्च गुणवत्ता वाला कोर्स चुनने की आवश्यकता होगी ताकि आप एक बेहतर इंजीनियर बन सकें। आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में बात करेंगे ITI Ke Baad Engineering Kaise Kare पूरी जानकरी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
Engineering Course |
Table of Contents (toc)
ITI Ke Baad Engineering Kaise Kare
सबसे पहले, आपके पास ITI में NCVT (National Council for Vocational Training) से मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र होना चाहिए। NCVT से मान्यता प्राप्त ITI प्रमाणपत्र के साथ, आप ITI Lateral Entry Scheme के माध्यम से पॉलिटेक्निक में एडमिशन ले सकते हैं।
ITI Lateral Entry Scheme के माध्यम से, आप ITI में किए हुए Trade से संबंधित Engineering Diploma Course में Second Year (Third Semester) में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं इससे आपको पहले साल (First and Second Semester) की पढ़ाई में छूट मिलेगी।
ITI Lateral Entry Scheme के माध्यम से एडमिशन लेने के लिए आपको State Public Service Commission (SPSC) के द्वारा Conduct की जाने वाली Entrance Exam (LEET) में Qualify करना होगा LEET Exam में ITI Trade सम्बंधित सब्जेक्ट Mathematics, Science and General Awareness and Aptitude से सम्बंधित प्रशन पूछे जाते हैं।
LEET Exam पास (Qualify) करने के बाद काउंसलिंग होगी आपको Counselling Process में भाग लेना होगा Counselling Process में, Merit List, सीट की उपलब्धता and Choice Filling के आधार (Basis) पर Engineering Diploma Colleges Allotment होती है।
ITI के बाद इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
आप आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक कर सकते हैं, जो कि एक 3 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है। इसके लिए आपको पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेना होता है। पॉलिटेक्निक के बाद आप सीधे B.Tech के सेकंड ईयर में प्रवेश पा सकते हैं, अगर आप Lateral Entry Exam में Qualify करते हैं।
ITI ke Baad BTech kitne saal ka hota hai
ITI के बाद BTech का कोर्स अवधि (Duration) 3 साल का होता है। यह इसलिए है क्योंकि ITI Diploma holders lateral entry scheme के तहत B.Tech के second year में admission पा सकते हैं, और इस प्रकार वे पहले साल की study skip कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक कैसे करें।
Lateral Entry Exam क्या होता है ?
Lateral Entry Exam वह परीक्षा है जिसके माध्यम से ITI Diploma Holders इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्सेज में सीधे एडमिशन ले सकते हैं। लेटरल एंट्री एग्जाम में Qualify करने पर आप B.Tech के Second year में Admission पा सकते हैं।
Lateral Entry Exam के लिए Eligibility Criteria यह है कि आपको ITI Diploma कोर्स को पूरा करना होगा, और आपके पास 10+2 लेवल की Education होनी चाहिए। Lateral Entry Exam का सिलेबस आपके Trade के अनुसार होता है, और इसमें Objective Type Questions पूछे जाते हैं। Lateral Entry Exam की अवधि (Duration) 3 घंटे की होती है, और इसमें 200 Questions होते हैं।
Lateral Entry Exam की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होती है और इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। Lateral Entry Exam की Application Fee 500 रूपए (General Category) और 250 रूपए (Reserved Category) की होती है।
Lateral Entry Exam का एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना होता है, और इसमें आपका Name, Roll Number, Exam Date, Time, Venue, etc. Details होते हैं।
Lateral Entry Exam का रिजल्ट ऑनलाइन मोड में Announce किया जाता है, और इसमें Merit List तैयार की जाती है, जिसमें Candidates को Rank Allot की जाती है। Lateral Entry Exam के result के basis पर counselling process conduct किया जाता है, जिसमें कैंडिडेट्स को Document Verification, Choice Filling, seat allotment, etc. steps follow करने होते हैं।
Lateral Entry Exam की Dates state-wise अलग – अलग होती हैं, लेकिन Generally May-June महीने में Conduct किया जाता है।
यह भी पढ़ें – JE क्या होता है। Je Kaise Bane
ITI के बाद इंजीनियरिंग कोर्स।
- Diploma in Civil Engineering
- Diploma in Mechanical Engineering
- Diploma in Electrical Engineering
- Diploma in Electronics and Communication Engineering
- Diploma in Computer Science and Engineering
- Diploma in Automobile Engineering
- Diploma in Aeronautical Engineering
- Diploma in Chemical Engineering
- Diploma in Biomedical Engineering
- Diploma in Mining Engineering
यह भी पढ़ें – आईटीआई के बाद क्या करे।
ITI के बाद इंजीनियरिंग कैसे करे (वीडियो)