हेलो दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं कि Numberdar Kya Hota Hai और Numberdar Kaise Bane तो आप यह लेख पढ़ कर पूरी जानकारी ले सकते है।
नम्बरदार क्या होता है |
Table of Contents (toc)
Numberdar Kya Hota Hai
नम्बरदार जिसे लम्बरदार भी कहा जाता है नम्बरदारी सिस्टम ब्रिटिश राज में शुरू किया गया था और आज भी कुछ बदलाव के साथ ये सिस्टम अभी भी लागू है नम्बरदार (Headman) एक पावरफुल व्यक्ति होता है जिसकी बात आगे सुनी जाती है जो अपने एरिया (ज़मीन) की पूरी जानकारी सरकार के साथ शेयर करता है और इसकी नियुक्ति सरकार के दुवारा की जाती है और इसकी नियुक्ति Land Revenue Act के तहत होती है।
नम्बरदार के कार्य
- नम्बरदार का काम सरकार की तरफ से जमीन के मालिकों से आय (Revenue) टैक्स इकट्ठा करना और सरकार के पास जमा करवाता है।
- नम्बरदार गांव में हर होने वाली घटना का गवाह बनता है अगर कुछ भी घटना गांव में होती है नम्बरदार को बुलाया जाता है
- गांव में किसी भी तरह की गवाही के लिए नम्बरदार को बुलाया जाता है।
- गांव में देख रेख की ज़िम्मेदारी नम्बरदार की होती है।
Numberdar Kaise Bane
नम्बरदार (Village Headman) की सिलेक्शन डिप्टी कमिशनर / डिप्टी कलेक्टर के दुवारा होती है डिप्टी कमिशनर तहसीलदार के दुवारा वेकन्सी निकालता है जब गांव में आपको पता लगता है लम्बरदार की पोस्ट पर वेकन्सी निकली है जब तहसीलदार वेकन्सी निकलता है तब आप तहसीलदार के पास एप्लीकेशन दे सकते है कि मै गांव का नम्बरदार बनने का इच्छुक हूँ।
जब तहसीलदार के पास नम्बरदार बनने के लिए एप्लीकेशन आ जाती है तो तहसीलदार उसको डिप्टी कमिशनर के पास भेज देता है अब डिप्टी कमिशनर या डिप्टी कलेक्टर जिन्होंने नम्बरदार पोस्ट के लिए अप्लाई किया है उनकी योग्यता देखता है अगर उनको लगता है कि आप नम्बरदार बनने के योग्य है तो आपकी नियुक्ति नम्बरदार की पोस्ट पर हो जाती है।
यह भी पढ़ें – Tahsildar Kaise Bane | तहसीलदार बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए
नम्बरदार बनने के लिए योग्यता।
- नम्बरदार बनने के लिए आपको उस गांव का 15 से 20 साल पुराना निवासी होना चाहिए।
- आप जितने पढ़े लिखे होंगे यह आपकी विशेषता में शामिल हो जाएगा।
- आपको समाजसेवक होना चाहिए।
- कई राज्यों में यह नियम है कि आपके पास जमीन होनी चाहिए।
नम्बरदार की सैलरी कितनी होती है ?
हरियाणा में नम्बरदार की सैलरी 3000 रूपए है और इसके साथ – साथ अन्य भत्ते जैसे मोबाइल, आयुषमान भारत लाभ आदि नम्बरदार को दिए जाते हैं।
लम्बरदार किसे कहते हैं ?
जिसको हम लम्बरदार कहते हैं, वास्तव में वह नम्बरदार होता है, अंग्रेजों के ज़माने में टैक्स लेनेवाले को नम्बरदार कहते थे आपको बता दें कि इसका दूसरा नाम ज़मीदार भी है।
यह भी पढ़ें – Block Me Job Kaise Paye ब्लॉक स्तर पर भर्ती