अगर आपने एमए की पढ़ाई पूरी कर ली है और अब आप टीचर बनना चाहते हैं? टीचर बनना एक बहुत ही सम्मानित और प्रतिभाशाली कैरियर है जो आपको एक अधिकारी, मार्गदर्शक और शिक्षक के रूप में कई महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियों का सामना करने का मौका देता है। यहाँ हम आपको MA Ke Baad Teacher Kaise Bane कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स के बारे में बताएंगे।
MA के बाद अध्यापक कैसे बने |
Table of Contents (toc)
MA Ke Baad Teacher Kaise Bane
MA के बाद टीचर बनने के बारे में पूरी जानकारी के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
टीचिंग का सिलेक्शन करें
MA के बाद टीचर बनने के लिए सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप स्कूल में टीचर बनना चाहते हैं या कॉलेज में प्रोफेसर।
मास्टर्स डिग्री करें
अपनी पसंद के सब्जेक्ट में MA करें, जिसमें आपको पढ़ाना हो और उस में मास्टर डिग्री प्राप्त करें जैसे कि आपने साइंस से पढ़ाई की है, और आप Maths का टीचर बनना चाहते हैं, तो आपको पहले Maths से ग्रेजुएट की पढ़ाई करनी होगी, और फिर Maths से मास्टर की डिग्री करनी होगी।
B.Ed करें
स्कूल में टीचर बनने के लिए B.Ed (Bachelor of Education) का 2 साल का कोर्स करना होगा। जब आपको वह सब्जेक्ट मिल जाए, जिसमें आपको पढ़ाना हो, तो उसमें मास्टर की पढ़ाई करनी होगी। फिर आपको B.Ed के लिए फॉर्म भरना होगा, पर इसके लिए आपके ग्रेजुएट में 50% से ज़्यादा मार्क्स होने ज़रूरी हैं।
B.Ed की पढ़ाई करने के बाद, आप कोई सा भी सरकारी स्कूल में पढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें – B.Ed Ke Baad Teacher Kaise Bane
TET/CTET की तैयारी करें
B.Ed की पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी स्कूल में टीचर बनने के लिए TET (Teacher Eligibility Test) या CTET (Central Teacher Eligibility Test) पास करना होगा।
सरकारी/प्राइवेट स्कूल में अप्लाई करें।
TET/CTET पास करने के बाद, आपको सरकारी/प्राइवेट स्कूल में प्रतियोगिता परीक्षा/साक्षात्कार/मेरिट के माध्यम से नौकरी मिल सकती है।
MA के बाद टीचर बनने के लिए कितने साल लगते हैं ?
स्कूल में टीचर बनने के लिए आपको MA के बाद B.Ed (2 साल) + TET/CTET (1 साल) कोर्स करना होगा। इसका मतलब है कि 3 साल की पढ़ाई के बाद ही आप स्कूल में टीचर बन सकते हैं।
MA के बाद कॉलेज में प्रोफेसर बनने के लिए कितने साल लगते हैं ?
Teacher Banne Ke Liye Kya Kare
टीचर बनने के लिए, आपको पहले 12वीं पास करनी होगी। फिर आपको अपनी पसंद का सब्जेक्ट चुनना होगा, जिसमें आपको पढ़ाना हो। उसमें ग्रेजुएट और मास्टर की पढ़ाई करनी होगी।
स्कूल में टीचर बनने के लिए, B.Ed का 2 साल का कोर्स करना होगा। सरकारी स्कूल में टीचर बनने के लिए, TET/CTET की परीक्षा पास करनी होगी।
कॉलेज में प्रोफेसर बनने के लिए आपको M.Phil/Ph.D/NET/JRF/SET/SLET/UGC/DST/CSIR/CBSE/ ICAR/NCTE/NCERT/NIEPA आदि की परीक्षा पास करनी होगी।
M.A Ke Baad Government Job
स्कूल में टीचर
M.A + B.Ed करने के बाद, आप सरकारी स्कूलों में 12वीं तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं। इसके लिए, आपको TET/CTET/NET जैसी प्रवेश परीक्षाओं में पास होना होगा।
कॉलेज में प्रोफेसर
M.A + M.Phil/Ph.D/NET/JRF/SET/SLET/UGC//CSIR/CBSE/ICAR/NCTE/NCERT/NIEPA/ आदि करने के बाद, आप सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में स्नातकोत्तर (PG) और डॉक्टोरेट (Ph.D) के बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
सिविल सेवा
M.A करने के बाद, आप UPSC (Union Public Service Commission) की प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेकर IAS (Indian Administrative Service), IPS (Indian Police Service), IFS (Indian Foreign Service), IRS (Indian Revenue Service) आदि की सिविल सेवा में नौकरी पा सकते हैं।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन
M.A करने के बाद, आप SSC (Staff Selection Commission) की प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेकर CGL (Combined Graduate Level), CHSL (Combined Higher Secondary Level), MTS (Multi Tasking Staff), Stenographer, Junior Translator आदि की सरकारी नौकरी पा सकते हैं ।
अन्य सरकारी नौकरी
M.A करने के बाद, आप अन्य सरकारी विभागों जैसे IBPS (Institute of Banking Personnel Selection), RRB (Railway Recruitment Board), LIC (Life Insurance Corporation), RBI (Reserve Bank of India), SBI (State Bank of India), NABARD (National Bank for Agriculture and Rural Development), DRDO (Defence Research and Development Organisation), ISRO (Indian Space Research Organisation), NTPC (National Thermal Power Corporation), ONGC (Oil and Natural Gas Corporation) आदि की प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेकर सरकारी नौकरी पा सकते हैं ।
यह भी पढ़ें – Bank Me Cashier Kaise Bane
M.A करने के फायदे।
- M.A करने से आपको अपने चुने हुए विषय में गहरा और विस्तृत ज्ञान मिलता है। आपको विषय की समझ, एनालिसिस, रिव्यु, रिसर्च, प्रेजेंटेशन, कम्युनिकेशन्स, समस्या-निवारण आदि स्किल विकसित होते हैं।
- M.A करने से आपको करियर में बेहतर मौके मिलते हैं। आपको उच्च पदों पर नौकरी करने का मौका मिलता है। आपकी सैलरी, प्रमोशन, प्रतिष्ठा, सम्मान, संतुष्टि आदि में सुधार होता है।
- M.A करने से आपको शिक्षा का प्रसार करने का मौका मिलता है। आप स्कूलों, कॉलेजों, यूनिवर्सिटीज, कोचिंग सेंटर्स, NGO’s, मीडिया, प्रकाशन, संस्थानों में पढ़ाने का काम कर सकते हैं।
- M.A करने से आपको समाज सेवा करने का मौका मिलता है। आप अपने ज्ञान, कौशल, अनुभव का प्रयोग करके समाज में होने वाली समस्याओं का समाधान करने में मदद कर सकते हैं।
- एम.ए करने से आप एक उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों के लिए अधिक योग्य हो जाते हैं।
FAQ – MA Ke Baad Teacher Kaise Bane
Q1. MA के बाद टीचर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?
Ans – MA के बाद टीचर बनने के लिए आपको B.Ed (Bachelor of Education) का 2 साल का कोर्स करना पड़ता है। B.Ed में प्रवेश पाने के लिए आपके MA में 50% से अधिक मार्क्स होने चाहिए।
Q2. B.Ed करने के बाद सरकारी टीचर बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है?
Ans – B.Ed करने के बाद आपको TET (Teacher Eligibility Test) या CTET (Central Teacher Eligibility Test) की परीक्षा देनी होती है। TET हर राज्य में अलग-अलग होती है, जिसमें प्राथमिक (Class 1 से 5) और माध्यमिक (Class 6 से 8) लेवल की परीक्षा होती है। CTET पूरे भारत में मान्य होती है, जिसमें CBSE (Central Board of Secondary Education) संलग्न स्कूलों में प्राथमिक (Class 1 से 5) और माध्यमिक (Class 6 से 8) स्तर की परीक्षा होती है।
Q3. TET/CTET परीक्षा में कितने प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?
Ans – TET/CTET परीक्षा में Objective Type (Multiple Choice Questions) प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
Q4. TET/CTET परीक्षा में कितने मार्क्स लाने पर पास माना जाता है?
Ans – TET/CTET परीक्षा में 150 में से कम से कम 60% मार्क्स लाने पर पास माना जाता है, यानी कि 90 मार्क्स। TET/CTET परीक्षा में SC/ST/OBC/PWD आदि अल्पसंख्यक वर्गों के लिए 5% की छूट मिलती है, यानी कि 55% मार्क्स, यानी कि 82.5 मार्क्स।
Conclusion
MA के बाद टीचर कैसे बने, इसका जवाब आपको इस ब्लॉग पोस्ट में मिल गया होगा। हमने आपको MA Ke Baad Teacher Kaise Bane और MA के बाद टीचर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है, कौन सी परीक्षा देनी होती है, कितने प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, कितने मार्क्स लाने पर पास माना जाता है, इत्यादि की जानकारी दी है।
हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित हुई होगी। अगर आपको MA के बाद टीचर कैसे बने से संबंधित कोई सवाल हो, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। हम आपके सवालों का जल्द से जल्द उत्तर देने की कोशिश करेंगे।