नमस्कार दोस्तों! आज हम Ib Officer Kaise Bane के बारे में बात करेंगे। आईबी यानि इंटेलिजेंस ब्यूरो एक बहुत ही महत्वपूर्ण सरकारी संगठन है जो देश की सुरक्षा और खुफिया जानकारी से संबंधित काम करता है।
आईबी ऑफिसर बनना बहुत ही गौरवपूर्ण और चुनौतीपूर्ण काम है। आईबी ऑफिसर बनने के लिए आपको न केवल शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए बल्कि मानसिक रूप से भी बहुत ताकतवर होना चाहिए।
इसके अलावा, आपको विभिन्न प्रकार की जांचों और टेस्ट से गुजरना पड़ता है। आईबी ऑफिसर बनने का सफर आसान नहीं होता लेकिन जिन लोगों के पास देश सेवा का जज्बा और दृढ़ संकल्प होता है, वे इसे पूरा जरूर कर पाते हैं।
चलिए आगे बात करते हैं कि आईबी ऑफिसर बनने के लिए आपको क्या-क्या करना पड़ता है और इसका पूरा प्रोसेस क्या होता है।
आशा करता हूँ यह जानकारी आपको आईबी ऑफिसर बनने के सपने को पूरा करने में मददगार साबित होगी।
आईबी ऑफिसर कैसे बने |
Table of Contents (toc)
Ib Officer कैसे बने ?
आईबी यानि इंटेलिजेंस ब्यूरो में ऑफिसर कैसे बने और आईबी ऑफिसर क्या होता है के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में हम आपको स्टेप बाय स्टेप निचे बता रहे हैं।
आईबी ऑफिसर क्या होता है ?
आईबी का पूरा नाम इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) है, जो भारत के आंतरिक मामलों पर नजर रखने वाला सरकारी संगठन है।
आईबी ऑफिसर को देश के भीतरी और बाहरी मामलों से संबंधित सूचना (Information) इकट्ठा करनी होती है, जिससे कि देश में सुरक्षा, समस्या, संकेत, खुफ़िया जानकारी (Intelligence) की प्रक्रिया हो सके।
आईबी हमारे देश की एक खुफिया संस्था है। यह देश के अंदर और बाहर की हरकतों को देखती है। आपको बता दें कि यह संस्था हर देश में होती है।
इसका काम होता है कि कोई भी मुसीबत आने से पहले ही पता करके, मुसीबत से निपटने की तैयारी करे, या फिर मुसीबत को मिटा दे।
यह हमारे देश की सुरक्षा को मजबूत रखती है सेना और सुरक्षा मंत्रालय को इस संस्था से कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलती हैं, जिससे मुसीबतों से पहले ही सावधानी बरतने में मदद मिलती है।
आईबी ऑफिसर कैसे बने ?
यदि आप एक आईबी ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो आपको इस प्रकार के कदमों का पालन करना होगा:
आईबी ऑफिसर बनने के लिए क्वालिफिकेशन ?
आपको मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम बारहवीं (10+2) पास होना चाहिए।
आपको किसी भी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन करनी होगी।
आईबी ऑफिसर बनने के लिए आयु सीमा कितनी चाहिए ?
आईबी ऑफिसर बनने के लिए कैंडिडेट की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए
जो लोग अनुसूचित जाति (Scheduled Caste), अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe) या अन्य पिछड़ा वर्ग के हैं, उनको सरकार की तरफ से अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है।
OBC केटेगरी के उमीदवारो के लिए तीन साल की छूट दी जाती है और SC/ST उमीदवारों को पांच साल की छूट दी जाती है।
SC/ST केटेगरी की महिलाओं को उम्र में 13 साल की छूट दी जाती है।
स्पोर्ट्स कोटा के उमीदवारों के लिए भी पांच साल की छूट दी जाती है।
विधवा महिलाएं और तलाकशुदा महिलाएं को उम्र में 8 साल की छूट दी जाती है।
आईबी ACIO ऑफिसर का परीक्षा पैटर्न क्या है ?
आईबी ऑफिसर बनने के लिए आपको तीन स्टेप्स को पूरा करना होता है।
- Preliminary Examination – प्रारंभिक परीक्षा।
- Main Exam – मुख्य परीक्षा।
- इंटरव्यू।
आईबी में ऑफिसर बनने के लिए, आपको तीन स्टेज को पार करना होता है यानी तीन परीक्षाएँ देनी होती हैं। पहले दो लिखित (written) एग्जाम होते हैं, और तीसरा साक्षात्कार (Interview) होता है ।
पहली परीक्षा में 100 प्रश्न होते हैं, और दूसरी में 50 प्रश्न होते हैं। इनमें से हर प्रश्न का एक-एक अंक होता है। लेकिन, अगर आप गलत जवाब देते हैं, तो 0.25 अंक कटता है ।
यह नकारात्मक मूल्यांकन (Negative Marking) कहलाता है । इंटरव्यू में कुल 100 नंबर (Total Marks) होते हैं, जिनमें से 50 अंक प्राप्त करने होते हैं।
Preliminary Examination – प्रारंभिक परीक्षा।
आईबी ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा में तीन प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:
सामान्य ज्ञान (General Knowledge) – इसमें 25 प्रश्न होते हैं, 50 मार्क्स के, 15 मिनट के समय में। प्रश्न समसमायिक मुद्दे (Current Affairs), संस्कृति (Culture), राजनीति (Politics), समाज (Society), इतिहास (History), भूगोल (Geography), संविधान (Constitution), आदि से संबंधित होते हैं।
रीजनिंग (Reasoning) – इसमें 25 प्रश्न होते हैं, 50 मार्क्स के, 15 मिनट के समय में। प्रश्न लॉजिकल (Logical), मैथमेटिकल (Mathematical), नंबर सीरीज , कोड-डिकोड, समानता-परिपक्वता-पहेली (Analogy-Odd One Out-Puzzle), आदि से संबंधित होते हैं।
English Language Skills – इसमें 25 प्रश्न होते हैं, 50 मार्क्स के, 15 मिनुट के समय में हल करने होते हैं।
प्रारंभिक परीक्षा एक घंटे की होती है।
Main Exam – मुख्य परीक्षा।
आईबी ऑफिसर मुख्य परीक्षा के लिए सिर्फ वही लोग बुलाए जाते हैं, जो पहली लिखित प्रारंभिक परीक्षा को पास करते हैं ।
इस परीक्षा में 50 मार्क्स के दो हिस्से (Parts) होते हैं पहला हिस्सा है निबंध लेखन (Essay Writing), जिसमें 30 मार्क्स के, 15 मिनुट के समय में, कोई विषय (Topic) दिया जाता है, जिसपर 300 से 400 शब्दों (Words) का निबंध (Essay) लिखना होता है।
दूसरा हिस्सा है English Comprehension and Passage Writing, जिसमें 20 मार्क्स के, 15 मिनुट के समय में, कोई इंग्लिश पैराग्राफ पढ़कर, उसके सार (summary), प्रमुख बिंदु (Main Points), प्रश्न-उत्तर आदि लिखना होता है।
आईबी ऑफिसर मुख्य परीक्षा में 50 प्रश्न पूछे जाते हैं 100 मार्क्स के 1 घंटे के समय में। प्रश्न सामान्य ज्ञान (General Knowledge), समसमायिक मुद्दे (Current Affairs), कंप्यूटर (Computer), हिंदी/English भाषा स्किल आदि से संबंधित होते हैं।
इंटरव्यू।
जो कैंडिडेट्स प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा पास कर लेते हैं इसके बाद उनका इंटरव्यू लिया जाता है यह सौ नंबर का होता है इसमें आपको अच्छे अंको से पास होना होता है।
इसमें पर्सनल, एजुकेशनल, करेंट, GK, स्ट्रेंथ, वीकनेस, हॉबी, आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
इंटरव्यू के बाद कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है और उन्हें इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB Officer) की पोस्ट के लिए सेलेक्ट किया जाता है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो में कौन – कौनसी पोस्ट होती हैं।
इंटेलिजेंस ब्यूरो में अलग – अलग पोस्ट होती हैं कुछ कर्मचारी और कुछ अधिकारी लेवल की पोस्ट होती हैं। सभी पोस्ट को अलग – अलग केटेगरी में बाँटा गया है।
Group A (समूह ‘A’)
- निदेशक इंटेलिजेंस ब्यूरो (डीआईबी)
- स्पेशल डायरेक्टर (एसडी)
- एडिशनल डायरेक्टर (एडी)
- जोइंट डायरेक्टर (जेडी)
- डिप्टी डायरेक्टर (डीडी)
- जोइंट डिप्टी डायरेक्टर (जेडीडी)
- असिस्टेंट डायरेक्टर (एडी)
Group B (समूह ‘B’)
- डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (डीसीआईओ)
- असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-I (एसीआईओ-I)
- असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-II (एसीआईओ-II)
Group C (समूह ‘C’)
- जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-I (JIO-I)
- जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-II (JIO-II)
- सिक्योरिटी असिस्टेंट (SA)
- लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन असिस्टेंट (LIA)
- महिला स्टाफ नर्स (FSN)
- जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर/तकनीशियन (JIO/Tech)
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)
इंटेलिजेंस ब्यूरो के कार्य।
इंटेलिजेंस ब्यूरो का मुख्य काम है देश की सुरक्षा।
इंटेलिजेंस ब्यूरो सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ इकट्ठा करता है, जो देश की सुरक्षा को संरक्षित रखने में मदद करती हैं।
इस ब्यूरो के अंतर्गत गुप्तचर ऑपरेशन किए जाते हैं, जिनमें गुप्त जानकारियों की स्टडी और एनालिसिस किया जाता है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो अलग – अलग देशों के साथ आंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों की स्टडी करता है ताकि देश की राजनीतिक और आर्थिक स्थिति की विश्वसनीय जानकारी हो सके।
आतंकवाद और अपराध के खिलाफ काम इंटेलिजेंस ब्यूरो आतंकवाद और अपराध के खिलाफ काम करता है, जैसे कि आतंकवादी संगठनों के गतिविधियों का पता लगाना और उन्हें रोकने के उपाय ढूंढना।
इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा विशिष्ट फील्ड में सामर्थ्य और विस्तार सूचनाएँ प्राप्त की जाती है, जिनसे सुरक्षा नीतियों का विकास किया जा सकता है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो नेतृत्व में एक विस्तृत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जासूसी नेटवर्क को बनाता है जो जानकारियों को साझा करता है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो के जरिए धर्मांतरण और धर्मयुद्धों की निगरानी की जाती है ताकि देश की सुरक्षा को खतरे से बचाया जा सके।
इंटेलिजेंस ब्यूरो सूचना और तथ्यों का संग्रहण (कलेक्शन) करता है जो देश के नेताओं और प्रशासकों को विश्वसनीय निर्णय लेने में मदद करते हैं।
इंटेलिजेंस ब्यूरो में सैलरी कितनी होती है ?
पोस्ट | आवश्यकता के आधार पर सैलरी |
इंटेलिजेंस ऑफिसर |
स्नातक की डिग्री और अनुभव के आधार पर सैलरी निर्धारित होती है। आमतौर पर इस पद के लिए सैलरी रेंज 8 लाख से 15 लाख रुपये प्रति वर्ष तक हो सकती है। |
गुप्तचर ऑफिसर |
सूचना संग्रहण और विश्लेषण में अधिक अनुभव रखने वाले गुप्तचर ऑफिसर की सैलरी अधिक होती है। यहाँ भी सैलरी आवश्यकता और कौशल के आधार पर विभिन्न हो सकती है, लेकिन आमतौर पर 5 लाख से 10 लाख रुपये प्रति वर्ष के बीच होती है। |
अन्य पद |
इंटेलिजेंस ब्यूरो के अन्य पदों की सैलरी उनके कार्यक्षमता, पद की महत्वपूर्णता, और अनुभव के आधार पर निर्धारित होती है। सामान्यतः, 4 लाख से 8 लाख रुपये प्रति वर्ष तक की सैलरी मानी जा सकती है। |