आज के समय जहाँ-तहाँ एआई की बात हो रही है A.I यानी Artificial Intelligence को सब जगह चर्चा किया जा रहा है
कई शिक्षा संस्थान युवाओं को एआई के क्षेत्र के लिए तैयार करने के लिए एआई कोर्स दे रहे हैं
आजकल AI का समय चल रहा है इसी बीच गूगल ने कुछ मुफ्त एआई कोर्स शुरू किए हैं इन्हें गूगल एआई कोर्स कहते हैं. लोग ऑनलाइन माध्यम से इन कोर्स को पढ़ रहे हैं
गूगल के मुफ्त एआई कोर्स आपके लिए बहुत काम के साबित हो सकते हैं इन कोर्स से मिले सर्टिफिकेट को अपने रिज्यूमे में डालकर लोगों को कई तरह से फायदा होता है।
इनसे आप अच्छी कमाई वाली नौकरी भी पा सकते हैं
आइये जानते है कि गूगल ने कौन-कौन से सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए हैं जो आपके करियर को नई ऊर्जा दे सकते हैं।
Image Generator AI Course
आने वाले समय में एआई का बहुत बड़ा रोल होगा। इस बात में कोई शक नहीं है। इमेज जेनरेटर एआई ने छोटी रेजॉल्यूशन वाली फोटो को बड़ी और साफ़ क्वालिटी की फोटो में बदल देता है।
सिर्फ इतना ही नहीं, इससे किसी का चेहरा डिजाइन करने की फोटो भी तैयार की जा सकती है।
Generative AI Fundamentals Course
सब जानते हैं कि किसी भी काम को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से किया जा सकता है। एआई कोर्स के जरिए फोटो से लेकर लेखन तक हर चीज में मदद मिलती है।
जेनरेटिव एआई में आप जेनरिक टूल का इस्तेमाल करके टेक्स्ट, फोटो समेत अन्य मीडिया में नए-नए प्रयोग कर सकते हैं।
इससे आप अपनी क्रिएटिविटी को और बढ़ा सकते हैं।
Image Caption AI Course
दोस्तों आमतौर पर एक फोटो कई शब्दों का काम करती है। लेकिन अगर फोटो के साथ कुछ शब्द भी लिखे जाएं तो उसकी गुणवत्ता और बेहतर हो जाती है।
इमेज कैप्शनिंग में तकनीक सिखाती है कि फोटो के लिए सही-सही शब्द कैसे लिखे जाएं इससे फोटो की समझ बढ़ती है और वो और अच्छी लगती है।
जिससे उस फोटो को आसानी से समझा जा सकता है कि फोटो किस बारे में है
Large Language Models Course
बड़े भाषा मॉडल कोर्स बहुत माँग में है ये कई कामों में काम आता है। इसे गहरी सीखने वाला एल्गोरिदम कहा जाता है।
इसमें बदलाव मॉडल का इस्तेमाल होता है। ये एक साथ बहुत सारे डेटा का इस्तेमाल करके टेक्स्ट और अन्य सामग्री को समझता है। साथ ही ये अनुवाद (Translate) भी करता है और नई सामग्री भी बनाता है।
Google AI कोर्स कैसे करें ?
- सबसे पहले गूगल की वेबसाइट पर जाएं और ‘Google AI कोर्स’ लिखकर सर्च करें।
- आपको वहां पर उपलब्ध कई एआई कोर्सेज के बारे में जानकारी मिलेगी।
- अपने इंटरेस्ट और लेवल के हिसाब से कोई एक कोर्स चुनें।
- कोर्स में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करें।
- कोर्स की सामग्री और लेक्चर ध्यान से देखें और समझें।
- हफ्ते में 1-2 बार कोर्स वर्क करते रहें।
- सभी टेस्ट और एसाइनमेंट समय पर करें।
- कोर्स सक्सेसफुली कोम्पलीट करके सर्टिफिकेट प्राप्त करें।
निष्कर्ष।
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको Google Free AI Course के बारे में जानकारी दी अगर आपको इसके बारे में और जानकारी चाहिए तो मुझे कमेंट करके जरूर बताए