दोस्तों Kpop Idol बनना किसी के लिए सपने की तरह होता है। लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए कठिन मेहनत और संघर्ष की जरूरत होती है।
अगर आप कोरियन म्यूजिक, डांस के शौकीन है तो आप Kpop Idol Kaise Bane और K pop में कैसे जाएं? यह जरूर सर्च करते होंगे
लेकिन अगर आपको अभी तक इसका सही जवाब नहीं मिला तो यहां हम आपको कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स के बारे में बताएंगे जो आपको कपॉप आइडल बनने की दिशा में मदद करेंगे।
कपोप आइडल कैसे बने |
Table of Contents (toc)
Indian Kpop Idol कैसे बने
दोस्तों इंडियन Kpop Idol बनने के लिए आपको सबसे सबसे पहले Dance और सिंगिंग का दो साल का एक्सपीरिएंस होना जरुरी है
दोस्तों आपको बता दू कि अगर आप अपने बच्चे को इंडियन Kpop Idol बनाना चाहते है तो आपको उसे 9 से 10 साल की उम्र में ही डांस और सिंगिंग ट्रेनिंग सेंटर भेजना शुरू कर देना चाहिए
Kpop Idol बनने के लिए आपको अपनी तैयारी को शुरू से ध्यान में रखना होगा। आपको अपनी आवाज, डांसिंग, रैपिंग और विजुअल को निखारने की जरूरत होगी।
आपको अपनी चुनी गई फील्ड से संबंधित एक Academy ज्वाइन करनी होगी जो आपको आवश्यक फील्ड में ट्रेनिंग देगी।
Kpop Idol बनने के लिए क्या करे ?
कोरियन भाषा सीखें
Kpop Idol बनने के लिए आपको कोरियाई भाषा और कला को सीखना बहुत जरूरी है। आपको कोरियाई भाषा सीखने और बोलने की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करनी चाहिए।
आप Korean भाषा सीखने के लिए इंटरनेट की मदद ले सकते हैं और ट्रांसलेशन को उपयोग कर सकते है
अपनी पर्सनालिटी पर काम करें
दोस्तों Kpop Idol बनने के लिए आपको अपनी पर्सनालिटी पर काम करना होगा जैसे Kpop आइडल कैसे बर्ताव करते हैं, गाने में कैसे डांस करते हैं, फैन्स से कैसे मिलते हैं और अपनी पर्सनैलिटी को कैसे प्रदर्शित करते हैं.
इसलिए आपको अपने आसपास के लोगों से, जो Kpop से जुड़े हैं, बात करनी चाहिए उनसे अपने विचार और आइडियाज़ शेयर करें और उनके विचार भी सुनें
इससे आपको ये पता चलेगा कि आप अपनी पर्सनैलिटी और हुनर को कैसे और कहां सुधारने की जरूरत है ताकि आप एक अच्छे Kpop आइडल बन सकें।
Kpop ऑडिशन के लिए तैयारी करें
आपको इसके लिए Kpop ऑडिशन की तैयारी करना भी बहुत जरुरी है पहले तो आप Online वीडियोज़ देख सकते हैं जहां पहले लोगों ने Kpop ऑडिशन दिए होते हैं।
इससे आपको ये पता चल जाएगा कि ऑडिशन कैसे होता है और क्या-क्या चीजें देखी जाती हैं।
उसके बाद आप अपनी तरफ से Kpop गाने पर कोई यूनिक परफॉर्मेंस तैयार कर सकते हो। जैसे गाने के साथ अपना खास डांस या रैपिंग।
इससे आपका ऑडिशन दूसरों से अलग दिखेगा और आपकी तैयारी भी अच्छी होगी। तो इन चीजों पर ध्यान देकर अपनी तैयारी करो भाई।
कोरियन एम्बेसी के दुवारा ऑडिशन के लिए अप्लाई करे
अगर अपने अच्छी तरह से Kpop ऑडिशन की तैयारी कर ली है तो अब आपको कोरियन एम्बेसी के दुवारा ऑडिशन के लिए अप्लाई करना होगा
Kpop के ऑडिशन हर साल होते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन कॉलेज-यूनिवर्सिटी में।
इन ऑडिशन में गाना, डांस, रैप और अपना लुक-स्टाइल दिखाना पड़ता है।
अगर तुम्हें भी Kpop में करियर बनाना है तो ऑनलाइन आसानी से आवेदन कर सकते हो।
वेबसाइट पर जाकर अपनी डिटेल्स भर दो और ऑडिशन के लिए तैयार रहो। अगर सेलेक्ट हुए तो Kpop स्टार बन जायगे
ऑडिशन पास करे
दोस्तो, Kpop के ऑडिशन में आवेदन करने के बाद आपको तारीख दे दी जाती है। जिस दिन तुम्हारा ऑडिशन होगा, उसी दिन तुम्हें जाकर अपनी क्षमता दिखानी होती है।
वहां तुम्हें गाना, डांस करना, रैप करना और अपना लुक पेश करना होता है।
अगर तुम सफल रहे तो Kpop कंपनी तुम्हें सेलेक्ट कर लेती है और तुम उनके साथ काम करने लगते हो!
तो अपनी तैयारी को अच्छा करो और ऑडिशन जीतकर Kpop स्टार बन जाओ भाई।
Indian Kpop Idol Banne Ke Liye Yogyata
दोस्तों अगर आप Indian Kpop Idol बनना चाहते है तो आपको इसके लिए कुछ योग्यता को पूरा करना होगा जिसके बारे में हम आपको यहाँ बता रहे है
सबसे पहले आपको कोरियन भाषा का ज्ञान होना चाहिए और आपको अंगेजी भाषा की बेसिक जानकरी होनी चाहिए
आपको सिंगिंग, डांसिंग, दृश्यों (Visuals) इनमें से किसी एक स्किल में बेहतर होना आवश्यक है
आपके अंदर अच्छा व्यक्तित्व (पर्सनालिटी) होना चाहिए और आपको स्टेज पर अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखनी चाहिए।
आपका अंदाज अलग होना चाहिए जो दर्शकों को पसंद आए और अंत में तुम्हें इस काम से जुड़ी हर चीज में तैयारी रखनी चाहिए।
Kpop Idol Banne Ke Liye Age Kitni Honi Chahiye ?
Kpop Idol बनने के लिए आपको 12 से 25 साल के बीच का होना चाहिए। कुछ कंपनियां तो 23 साल तक के लोगों को भी ट्रेनिंग के लिए लेती हैं।
बस ये बात ध्यान रखनी होगी कि आपकी उम्र जितनी ज्यादा होती जाएगी, आपको उतनी ही अच्छी तरह से गाना, डांस करना और अपनी तैयारी में सुधार करना होगा।
इसलिए जल्दी से ऑडिशन दे दो और अपना सपना पूरा करो!
K Pop में कैसे जाएं?
Kpop में शामिल होने के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हो।
आप Kpop कंपनियों की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है
वहां आपको ऑनलाइन ऑडिशन के लिए फॉर्म मिलेगा।
फॉर्म भरते समय जो जानकारियां मांगी होंगी, उन्हें सही भरकर अपना एक छोटा सा वीडियो भी अपलोड कर देना होता है।
वीडियो में आपको गाना, डांस या अपनी कोई टैलेंट दिखाना होता है।
इस तरह से ऑनलाइन अप्लाई करने से आपका Kpop में करियर बनाने का सपना पूरा हो सकता है।
K-Pop ऑडिशन वीडियो कैसे बनाएं ?
Kpop Idol Banne Ke Liye Kitna Paisa Lagta Hai
Kpop में आने के लिए पैसे की जरूरत तो होती ही है। पहले तो ऑडिशन देने के लिए यात्रा पर खर्चा निकलता है।
अगर तुम्हें कंपनी में ले लिया जाए तो ट्रेनिंग के सारे खर्चे वहां कंपनी उठाती है। लेकिन ट्रेनिंग 2-3 साल तक चलती है।
इस दौरान आपको खुद के खर्चे जैसे खान-पान और रहने के लिए पैसे खुद देने पड़ते हैं।
दोस्तों आपको बता दू कि कई लोगो का कहना है कि Kpop Idol बनने के लिए आपको 4 करोड़ रूपए फीस देनी होती है
यह बात कुछ हद तक सही भी है दोस्तों यह पैसा आपको ट्रेनिंग के टाइम नहीं देना होता है बल्कि यह चार करोड़ फीस आपकी कमाई में से धीरे – धीरे कट कर ली जाती है और यह 4 करोड़ के आस – पास होती है
यह फीस तब काटी जाती है जब आप ट्रेनिंग खत्म करने के बाद Debue करते है
दोस्तों कुछ कंपनियां ट्रेनिंग के लिए कोई चार्ज नहीं लेती है लेकिन अगर आप कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म होने से पहले ही अपनी ट्रेनिंग बीच में छोड़ देते है तो आपसे फीस के पैसे लिए जाएंगे
KPOP में फ्रॉड से कैसे बच सकते है ?
दोस्तों आजकल काफी Scam और Fraud चल रहे है जिसके चलते KPOP के नाम पर लोगो से ठगी की जा रही है किसी भी कोचिंग या ट्रेनिंग के नाम पर अंधाधुंध पैसे ना दें, पहले वेरिफाई करें
ऑनलाइन ऑडिशन या इंटरव्यू में कभी भी पैसे ना मांगे जाएं अगर ऐसा है तो समझ जाइए आप Scam और Fraud के शिकार हो सकते है
सिर्फ बड़ी और जानी-मानी कंपनियों से ही संपर्क करें और अपने दोस्तों से सलाह लें और सतर्क रहें
Kpop Idol कंपनियां कौन – कौनसी है ?
- BigHit Entertainment
- SM Entertainment
- YG Entertainment
- JYP Entertainment
Kpop Idol को कितनी सैलरी मिलती है ?
Kpop आइडल्स की सैलरी मुख्य रूप से उनकी ग्रुप या कंपनी पर निर्भर करती है।
छोटी कंपनियों में शुरुआत में 1-2 लाख रुपये प्रति महीना की सैलरी मिल सकती है। बड़ी और सफल कंपनियों में 5-10 लाख रुपये प्रति महीना कमा सकते हैं सुपरस्टार आइडल्स को 20-30 लाख रुपये भी मिल जाते हैं।
इसके अलावा उन्हें गानों की रॉयल्टी, एडोर्समेंट्स से भी अतिरिक्त कमाई होती है।
इस तरह Kpop में कामयाबी मिलने पर आइडल्स को अच्छी-खासी कमाई होती है।
निष्कर्ष।
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Kpop Idol कैसे बन सकते है इसके बारे में जानकारी दी हमने आपको बताया कि K Pop में कैसे जाएं
अगर आपको Kpop Idol से सम्बंधित अन्य जानकरी चाहिए तो हमे कमेंट करके जरूर बताए हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे
और इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें
यह भी पढ़ें