बहुत से विद्यार्थियों का सपना होता कि वह एक डॉक्टर बने आज हम इस पोस्ट के माध्यम से बात करेंगे स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैसे बने।
गाइनीकोलॉजी एक ऐसा मेडिकल ब्रांच है, जो महिलाओं के गर्भाशय, बच्चेदानी, ओवेरी, स्तन और हार्मोन के संबंधित रोगों का इलाज करता है।
गाइनीकोलॉजी महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे महिलाओं को प्रसव, प्रसूति, प्रजनन, मासिक धर्म, संतानोत्पत्ति, संक्रमण, कैंसर और अन्य समस्याओं से बचने और उनका समुचित उपचार करने में मदद मिलती है।
Table of Contents (toc)
Gynecologist कैसे बने |
गयनेकोलॉजिस्ट स्त्री रोग विशेषज्ञ क्या होता है।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मतलब (Gynecologist) किसी महिला को जब पीरियड्स, प्रेगनेंसी, डिलीवरी जैसी परेशानी होती है उसको स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क करना पड़ता है स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्त्री रोगों का उपचार सर्जिकल और मेडिकल प्रक्रियाओं से करती है।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बनने के लिए योग्यता।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट में बारहवीं कक्षा 50%अंकों में पास होनी चाहिए।
अपने MBBS (बैचलर ऑफ़ मेडिसिन बैचलर ऑफ़ सर्जरी) बैचलर डिग्री पास किया हो और 1 साल की इंटर्नशिप किया होना चाहिए। MBBS कोर्स एक अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स है जोकि 5.5 साल का होता है MBBS कोर्स में एनाटोमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, फार्माकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन, कम्युनिटी मेडिसिन, मेडिसिन, सर्जरी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल रोग या ईएनटी जैसे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते है।
स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने के लिए एमबीबीएस कोर्स के बाद 1 साल का अनिवार्य इंटर्नशिप करना जरूरी है। इंटर्नशिप में छात्रों को अलग-अलग विभागों में बारी-बारी से काम करना होता है। इंटर्नशिप में छात्रों को व्यावहारिक कौशल और क्लिनिकल एक्सपोजर मिलता है।
मान्यता प्राप्त मेडिकल संस्थान से Gynecology में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने के लिए एमबीबीएस कोर्स और इंटर्नशिप के बाद स्त्री रोग में एमएस या एमडी में पीजी कोर्स करना जरूरी है।
एमएस या एमडी डोनो ही पोस्टग्रेजुएट मेडिकल डिग्रियां हैं, जो 3 साल की होती हैं। एमएस या एमडी में छात्रों को विशेष ज्ञान और प्रशिक्षण मिलता है। एमएस या एमडी में प्रवेश के लिए नीट पीजी परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी है।
एमबीबीएस के बाद Gynecologist बनने के लिए Diplomate of Medicine (D.N.B.) in Gynecology आप यह तीन साल का कोर्स भी कर सकते है। इसमें एड्मिशन लेने के लिए भी आपके पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैसे बने
- दसवीं और बारहवीं के बाद आपको MBBS प्रोग्राम में एडमिशन लेना होगा।
- MBBS में एड्मिशन लेने के लिए आपको NEET-UG का एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा।
- NEET की एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद नीट में आपकी रैंक के अनुसार आपको मेडिकल कॉलेज में एडमीशन मिलता है। इसमें आपको पांच साल का कोर्स करना पड़ता है, जिसमें एक साल की इंटरनशिप भी होती है।
- NEET की एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंको से पास होने के बाद आपको Gynecology के M.S. या M.D. कोर्स में एडमिशन लेना होगा।
- डिग्री पूरी होने के बाद आपको किसी हॉस्पिटल में तीन साल की इंटरनशिप सीनियर रेजीडेंसी पूरी करनी होगी इसके बाद आप Gynecologist स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बन सकते हैं।
गाइनेकोलॉजिस्ट का करियर और सैलरी।
गाइनेकोलॉजिस्ट का करियर एक बहुत ही रिवर्डिंग और Satisfying करियर विकल्प है। गाइनेकोलॉजिस्ट की डिमांड और स्कोप भारत और विदेश दोनों में बहुत है।
गाइनेकोलॉजिस्ट किसी भी हॉस्पिटल, क्लिनिक, नर्सिंग होम, हेल्थ सेंटर, मेडिकल कॉलेज या प्राइवेट private प्रैक्टिस में काम कर सकते हैं। गाइनेकोलॉजिस्ट रिसर्च, टीचिंग में भी शामिल हो सकते हैं।
गाइनेकोलॉजिस्ट की सैलरी कितनी होती है यह उनकी योग्यता, अनुभव, कौशल, स्थान और एम्प्लायर पर निर्भर करता है।
गाइनेकोलॉजिस्ट को महिलाओं के रिप्रोडक्टिव सिस्टम के संबंधित रोगों का इलाज करने के लिए MBBS, MS या MD की पढ़ाई करनी होती है।
गाइनेकोलॉजिस्ट की सैलरी भारत में औसतन 50,000 हज़ार रूपए से 2 लाख रुपये प्रति महीना हो सकती है। विदेश में गाइनेकोलॉजिस्ट की सैलरी 1,00,000 से 5,00,000 रुपये प्रति महीना हो सकती है।
गाइनेकोलॉजिस्ट कितने टाइप के होते है?
गाइनेकोलॉजिस्ट अलग – अलग टाइप के होते हैं जैसे:
- प्रसूति रोग विशेषज्ञ (Obstetrician) – जो प्रेग्नेंट महिला का ध्यान रखते हैं और डिलीवरी के दौरान मदद करते हैं।
- बांझपन विशेषज्ञ (Infertility Specialist) – जो कपल्स को गर्भ धारण करने में मदद करते हैं और IVF जैसे टेक्निक्स का प्रयोग करते हैं।
- ऑन्कोलॉजिस्ट (Oncologist) – जो महिला के प्रजनन अंग के कैंसर का Diagnosis और ट्रीटमेंट करते हैं।
- मूत्र रोग विशेषज्ञ (Urogynecologist) – जो महिला के मूत्र पथ (Urinary Tract) की प्रोब्लेम्स का इलाज करते हैं।
- एंडोक्राइनोलॉजिस्ट – जो महिला के हार्मोन की विकारों (Disorders) का इलाज करते हैं।
गाइनेकोलॉजिस्ट बनने के लिए कैसे और कौन – सा कोर्स करें ?
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैसे बने |
सबसे पहले आपको साइंस स्ट्रीम से Physics, Chemistry, Biology (PCB) सब्जेक्ट से बारहवीं पास करें।
इसके बाद आपको NEET (National Eligibility cum Entrance Test) में प्रतिभाग करना होगा। NEET में अच्छे मार्क्स से पास होना होगा।
अच्छे मार्क्स से पास होने से आपको MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) करने के लिए मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है।
MBBS पूरा करें MBBS में 4.5 साल की प्रशिक्षण (Theory और Practical) और 1 साल की इंटर्नशिप होती है।
MS/MD/DNB/DGO प्राप्त करें MBBS पूरा करने के बाद आपको Gynaecology and Obstetrics में Master of Surgery (MS), Doctor of Medicine (MD), Diplomate of National Board (DNB) or Diploma in Gynaecology and Obstetrics (DGO) में से कोई भी डिग्री और डिप्लोमा प्राप्त करना होगा।
MS/MD/DNB 3 साल का कोर्स होता है, DGO 2 साल का कोर्स होता है।
MS/MD/DNB/DGO प्राप्त करने के बाद आपको Gynaecology and Obstetrics में Super Speciality डिग्री और डिप्लोमा और Fellowship और PhD प्राप्त कर सकते हैं।
MCh (Master of Chirurgiae) और DM (Doctorate of Medicine) 3 साल का कोर्स होता है, Fellowship 1-2 साल का कोर्स होता है, PhD 3-5 साल का कोर्स होता है।
इन कोर्स में आपको Gynaecology and Obstetrics के किसी भी Sub-Speciality में माहिर बनने का मौका मिलता है, जैसे कि Maternal-Fetal Medicine, Reproductive Endocrinology and Infertility, Gynaecologic Oncology, Urogynaecology, Minimally Invasive Gynaecologic Surgery आदि।
इस तरह गाइनेकोलॉजिस्ट बनने के लिए, आपको कम से कम 5.5 साल से लेकर 12.5 साल तक की पढ़ाई और प्रशिक्षण करना होगा, जिसमें NEET, MBBS, MS/MD/DNB/DGO, MCh/DM/Fellowship/PhD शामिल हैं।
निष्कर्ष।
तो यह था Gynecologist Kaise Bane का कम्पलीट गाइड हमने इस ब्लॉग पोस्ट में Gynecology के बारे में इंट्रोडक्शन दिया और गाइनेकोलॉजिस्ट बनने के लिए एलिजिबिलिटी के बारे में बताया, गाइनेकोलॉजिस्ट का करियर और सैलरी के बारे में समझाया और गाइनेकोलॉजिस्ट के प्रकार भी बताए।
Gynecologist बनने के लिए आपको हर्ड वर्क, डेडिकेशन, पैशन और पेशेंस की जरूरत होगी। Gynecology एक बहुत हीसम्मानजनक पेशा है, जो आपको महिलाओं की सेवा करने का मौका देता है।
आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी अगर आपको स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैसे बने यह समझने में कोई समस्या है तो हमे कमेंट करके जरूर बताए।