नमस्ते दोस्तों! यदि आप क्लास 11th में आर्ट्स लेने के बारे में सोच रहे है और आप जानना चाहते कि 11th Arts Me Kitne Subject Hote Hai यदि हाँ, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।
11वीं कक्षा आर्ट्स स्ट्रीम में इंटरेस्ट रखने वाले छात्रों के लिए कई इंटरेस्टिंग सब्जेक्ट्स होते हैं। यहां हम आपको इन सब्जेक्ट्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे। तो चलिए, आगे बढ़ते हैं और आर्ट्स ब्रांच के सभी उपलब्ध सब्जेक्ट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
11th Arts Subject List |
Table of Contents (toc)
11th Arts Me Kitne Subject Hote Hai
11वीं कक्षा में एडमिशन करने के समय, हर छात्र को एक स्ट्रीम (Stream) का चुनाव करना होता है, जो कि उसके करियर का महत्वपूर्ण निर्णय होता है। स्ट्रीम का मतलब होता है, कि आपको किस प्रकार के सब्जेक्ट (Subject) पढ़ने होंगे, जो कि आपकी पसंद, प्रतिभा, रुचि, और भविष्य के लक्ष्य से मेल खाते हों।
11वीं आर्ट्स में कुल पांच सब्जेक्ट होते हैं, जिनमें से चार मुख्य सब्जेक्ट (Compulsory) होते हैं, और एक ऑप्शनल सब्जेक्ट होता है।
11वीं आर्ट्स के मुख्य (Compulsory) सब्जेक्ट कौनसे हैं ?
- हिंदी
- अंग्रेजी
- इतिहास
- भूगोल
- पॉलिटिकल साइंस
- अर्थशास्त्र
- साइकोलॉजि
- सामाजिक विज्ञान
- होम साइंस।
11th Arts Optional Subjects Kon Konse Hai
- Mathematics (गणित)
- Computer Science (कंप्यूटर साइंस)
- Home Science (होम साइंस)
- Physical Education (व्यायाम शिक्षा)
- Drawing (चित्रकला)
ऑप्शनल सब्जेक्ट में से आप किसी भी एक सब्जेक्ट को ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में चुन सकते हैं।
11वी क्लास आर्ट्स में कौन – कौनसे सब्जेक्ट लेने चाहिए।
11वी क्लास आर्ट्स में कौनसे सब्जेक्ट लेने चाहिए यह आप पर डिपेंड करता है क्योकि कुछ छात्रों के लिए वह सब्जेक्ट इंटरेस्टिंग हो सकता है और कुछ के लिए नहीं इसलिए आपको वही सब्जेक्ट्स लेना चाहिए, जिसमें आपको दिलचस्पी हो। आपको वही पढ़ना चाहिए, जिसमें आपका मन लगे।
यह सच है कि सभी स्कूलों में आपको बहुत सारे ऑप्शनल सब्जेक्ट नहीं मिलते हैं, कुछ स्कूल ऐसे होते हैं, जहां आपको ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर केवल एक ही सब्जेक्ट मिलता है, और आपको उसी को अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट बनाना पड़ता है । ऐसे में आपको वही सब्जेक्ट लेना होगा, जो कि आपके स्कूल में उपलब्ध हो, और जिसमें आपका कुछ मन भी हो ।
अब एक बहुत महतवपूर्ण बात आपसे कहना चाहूँगा कि आप अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट का चुनाव बहुत ही सावधानी से करे , क्यूंकि दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि छात्र बिना सोचे-समझे कोई भी सब्जेक्ट को अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट बना लेते है जबकि ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए।
आप अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट को बड़े ही ध्यान से चुनें, क्योंकि मित्रों, कभी-कभी ऐसा होता है कि छात्र बिना सोचे समझे किसी भी सब्जेक्ट को अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट बना लेते हैं, जो कि बिलकुल सही नहीं होता है।
आपको यह समझना होगा कि आपका ऑप्शनल सब्जेक्ट आपके करियर के लिए कितना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे आपका मुख्य सब्जेक्ट के साथ समन्वय होता है और आपको 12वीं में, प्रतियोगी परीक्षाओं में, कॉलेज में, प्रोफेशनल कोर्स में, नौकरी में मदद मिलती है ।
आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है ?
कुछ लोग यह सोचते हैं कि आर्ट्स सब्जेक्ट लेने वाले छात्र पढ़ाई में कमजोर होते हैं, इसलिए वे आर्ट्स सब्जेक्ट लेते हैं, लेकिन यह सोच बिलकुल गलत है ।
आर्ट्स सब्जेक्ट लेने वाले छात्र कोई कमजोर नहीं होते, बल्कि वे क्रिएटिव, समझदार, संवेदनशील, समाजसेवी होते हैं ।
आर्ट्स से पढ़ने वाले छात्र भी बहुत सफल होते हैं, और बहुत अच्छी ज़िन्दगी जीते हैं । आर्ट्स से पढ़ने वाले कुछ छात्र तो IAS (Indian Administrative Service), IPS (Indian Police Service), IFS (Indian Foreign Service), के महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचते हैं, और समाज की सेवा करते हैं ।
यह भी पढ़ें।
आर्ट्स स्ट्रीम में आपको कई तरह के क्रिएटिव और हाई-पेइंग करियर्स मिलते हैं, जो कि सभी क्षेत्रों और विशेषताओं में होते हैं।
लीगल (Legal) Jobs
11th Arts में Law सब्जेक्ट पढ़ने से, आपको भारत के कानूनी मामलों में महारत हासिल होती है यानी आप वकील बन सकते है।
Corporate Lawyer
Corporate Lawyer का काम होता है, कंपनियों का कानूनी प्रतिनिधि बनकर, उनके लिए विभिन्न कानूनी मुद्दों, जैसे कि समझौते, अनुबंध, वित्तीय मामले, टैक्सेशन, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, आदि पर सलाह देना, और उनकी कानूनी प्रक्रियाओं में मदद करना होता है ।
Civil Services
Civil Services का काम होता है, सरकारी प्रशासन में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करके, समाज में सुधार, सुरक्षा, सहयोग करना। Civil Services में IAS (Indian Administrative Service), IPS (Indian Police Service), IFS (Indian Foreign Service), IRS (Indian Revenue Service) सम्मिलित होते हैं ।
पत्रकार (Reporter)
आजकल हम देख रहे हैं कि मीडिया सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और इसलिए इसमें नौकरियों की अनेक संभावनाएं हैं। अगर आप Arts Stream से पढाई करते हैं, तो आप एक रिपोर्टर बन सकते हैं। पत्रकारिता के लिए कई विभिन्न कोर्सेज उपलब्ध हैं, जिन्हें करके आप एक पत्रकार बन सकते हैं।
ग्राफिक डिजाइनर
ग्राफिक डिजाइनिंग एक विशाल क्षेत्र है और इसके लिए कई प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं। अगर आप Arts Stream के छात्र हैं, तो आप ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करके एक ग्राफिक डिजाइनर कीअच्छी नौकरी कर सकते हैं।
होटल मैनेजमेंट कोर्स
हमारे देश में पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है जो बहुत तेजी से विकास कर रहा है, और इसके साथ ही इसमें रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। होटल मैनेजमेंट इसी क्षेत्र में आता है। आप होटल मैनेजमेंट में 3 साल का डिग्री कोर्स या 1-2 साल का डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी
बहुत सारे छात्र Arts Stream को चुनते हैं क्योंकि उनका मुख्य लक्ष्य होता है एक सरकारी नौकरी पाकर अपने भविष्य को सुनिश्चित करना।
सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको उस नौकरी की परीक्षा पास करनी होती है और इसके लिए आपको समय देकर तैयारी करनी पड़ती है।
12वीं के बाद अगर आप Arts में Graduation करते हैं तो आपको सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए काफी समय मिलता है, क्योंकि Arts के सब्जेक्ट आसान होते हैं। आप उनमें कम ध्यान देकर भी अपना Graduation पूरा कर सकते हैं और उसके साथ-साथ आप एक अच्छी सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – 10th Ke Baad Arts Lene Ke Fayde
FAQ – 11th Arts Me Kitne Subject Hote Hai
Q1. 11th आर्ट्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
Ans – 11th आर्ट्स में कुल पांच सब्जेक्ट होते हैं, जिनमें से चार मुख्य सब्जेक्ट होते हैं, और एक ऑप्शनल सब्जेक्ट होता है। 11th आर्ट्स के मुख्य सब्जेक्ट में Hindi, English, History, Geography, Political Science, Psychology, Sociology, Home Science, आदि आते हैं।
Q2. 11th आर्ट्स में ऑप्शनल सब्जेक्ट कौनसे होते हैं?