सपनों की उड़ान भरने, आसमान को छूने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए हर दिन कुछ अलग होता है।जो लोग फाइटर पायलट बनना चाहते हैं, वो अपने देश के लिए कुछ करना चाहते हैं।, क्योंकि इसमें आपको स्वतंत्रता, साहस और समर्पण की एक नई दुनिया मिलती है।
यहाँ हम इस ब्लॉग पोस्ट में आपको बताने जा रहे हैं कि Fighter Pilot Kaise Bane तो चलिए, इस रोमांचक और उत्साहजनक सफ़र में शुरूआत करते हैं!
![]() |
Air Force Pilot Kaise Bane |
Table of Contents (toc)
Fighter Pilot क्या होता है ?
वायुसेना के एक लड़ाकू विमान पायलट को हम आमतौर पर “फाइटर पायलट” कहते हैं। फाइटर पायलट का काम विमानों को नियंत्रित करना होता है, जो वायुसेना के सबसे तेज और शक्तिशाली होते हैं। वे अपने विमान को ताकतवर दूसरे विमानों या दुश्मनी साधनों से लड़ाई में सुरक्षित रखने के लिए प्रशिक्षित किए जाते हैं।
फाइटर पायलट एक महान और उत्साही व्यक्ति होता है जो आकाश में स्वतंत्रता का अनुभव करता है। वे विमानों को चालाने और वायुसेना के लिए रणनीति बनाने के लिए प्रशिक्षित हैं।
फाइटर पायलट देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, वे विभिन्न युद्ध क्षेत्रों में दुश्मन विमानों के साथ मुकाबला करते हैं और हमारे देश को सुरक्षित रखने का कार्य करते हैं। यह कार्य बहुत जटिल और जोखिम भरा होता है, परंतु फाइटर पायलटों का विश्वास, साहस और निर्णायकता उन्हें सफलता की ओर आगे बढ़ाती है।
एक फाइटर पायलट का जीवन चुनौतीपूर्ण और रोमांचक होता है। वे अपने विमान के साथ आसमानी ऊंचाइयों में उड़ते हैं और देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उनका संघर्ष, मेहनत और परिश्रम देश को गर्व महसूस कराते हैं और उन्हें एक अद्वितीय स्थान प्राप्त करते हैं।
Fighter Pilot Kaise Bane
फाइटर पायलट बनने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Fighter Pilot बनने के लिए योग्यता।
आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
आपको 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ पढ़ना होगा। ये विषय आपको वायुसेना की परीक्षाओं में मदद करेंगे।
NDA Exam, CDS, NCC Special Entry Scheme या AFCAT परीक्षा में भाग लें और उसे पास करें।
आप इन चार तरीको से Fighter Pilot बन सकते हैं।
- NDA एग्जाम
- CDS एग्जाम
- NCC Special Entry Scheme
- AFCAT
NDA – नेशनल डिफेंस अकेडमी एग्जाम।
NDA – नेशनल डिफेंस अकेडमी एग्जाम एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा है, जो हर साल UPSC – यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित की जाती है।
इस परीक्षा के माध्यम से, 12वीं कक्षा के पास या पढ़ रहे छात्रों को भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना में अधिकारी के पद पर प्रवेश मिलता है।
एनडीए परीक्षा में भाग लेने के लिए, आपकी आयु 16.5 से 19.5 साल के बीच होनी चाहिए। आपको 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ पढ़ना होगा।
एनडीए के माध्यम से, आप वायुसेना के उड़ान (Flying Branch), फ्लाइंग विंग में अधिकारी और Fighter Pilot बन सकते हैं।
NDA का फॉर्म भरें – UPSC – यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं और NDA नेशनल डिफेंस अकेडमी एग्जाम का फॉर्म भरें। आपको NDA का फॉर्म भरते समय AIR FORCE सेलेक्ट करना होगा।
CDS – कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम।
CDS – कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा है, जो हर साल UPSC – यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित की जाती है।
इस परीक्षा के माध्यम से, ग्रेजुएट, बीई/बीटेक/बीएससी/बीकॉम या इसके समान योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना में अधिकारी के पद पर भर्ती किया जाता है।
CDS एग्जाम के लिए अपने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या इसके समान परीक्षा फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स इन सब्जेक्ट के साथ पास की होनी चाहिए।
CDS एग्जाम के लिए आपकी आयु सीमा 19 से 25 साल के बीच होनी चाहिए आयु सीमा के बारे में जानकारी के लिए आप सीडीएस एग्जाम के लिए लेटेस्ट ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखना होगा।
आपको बता दें कि CDS एग्जाम के द्वारा सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही एयरफोर्स फ्लाइंग ब्रांच ज्वाइन कर सकते हैं।
CDS एग्जाम का फॉर्म भरें – कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम का फॉर्म ऑनलाइन मोड में UPSC की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भरा जाता है।
CDS कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम में Qualify करने के बाद, SSB इंटरव्यू में Participate करना होता है, जो 5 दिन का होता है।
SSB इंटरव्यू में, Psychological Tests, Group Tasks, Personal Interview, Physical Tests आदि Conduct किए जाते हैं। SSB Interview पास करने के बाद, Medical Examination में Qualify करना होता है।
NCC – स्पेशल एंट्री स्कीम।
NCC – स्पेशल एंट्री स्कीम एक ऐसी योजना है, जिसके तहत NCC के ‘सी’ सर्टिफिकेट धारकों को भारतीय सेना, नौ सेना, वायु सेना में अधिकारी के पद पर प्रवेश मिलता है।
इसके द्वारा उम्मीदवारो को Flying Branch में परमानेंट कमीशन मिलता है और इंडियन एयरफोर्स में Flying Branch ज्वाइन कर सकते हैं और Fighter Pilot बन सकते हैं।
एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम का उपयोग करके अविवाहित महिलाएं और पुरुष वायुसेना में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए, उनके पास NCC एयरविंग न्यूनतम (Minimum) ग्रेड “बी” का सीनियर डिवीजन का ‘सी’ सर्टिफिकेट होना ज़रूरी है।
इसके लिए आपने 10+2 की परीक्षा (PCM) फिजिक्स और मैथमेटिक्स इन सब्जेक्ट्स के साथ कम से कम 50% मार्क्स के साथ पास की होनी चाहिए।
आपके किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन में कम से कम 60% अंक होने चाहिए. या बीई/बीटेक में कम से कम 60% अंक होने चाहिए।
आपकी आयु सीमा (Age Limit) 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए यदि आपके पास DGCA के द्वारा जारी किया गया कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस होगा तो अधिकम उम्र सीमा 26 साल होगी यानि आप 26 साल तक की आयु तक आवेदन कर सकते हैं।
NCC स्पेशल एंट्री स्कीम का फॉर्म भरें – स्पेशल एंट्री स्कीम का फॉर्म ऑनलाइन मोड में Indian Army की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर भरा जाता है।
AFCAT – एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट।
AFCAT – एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट एक ऐसी परीक्षा है, जिसके माध्यम से भारतीय वायुसेना में अधिकारी के पद पर भर्ती होती है।
AFCAT का आयोजन Indian Air Force (IAF) द्वारा किया जाता है। AFCAT में Flying Branch, Ground Duty (Technical) Branch, Ground Duty (Non-Technical) Branch के लिए प्रवेश होता है।
AFCAT के साथ-साथ NCC Special Entry Scheme (Flying Branch) के लिए भी आवेदन मांगे जाते हैं।
AFCAT एग्जाम के लिए आपको 12th क्लास में मैथ्स और फिजिक्स सब्जेक्ट्स के साथ 50 % मार्क्स के साथ पास होना आवश्यक है।
इसके साथ आपके पास कम से कम 60% अंको के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए या कम से कम 60% मार्क्स के साथ बीई/बीटेक पास हो।
AFCAT – एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए, आपकी आयु 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए (Flying Branch के लिए) अगर उम्मीदवार के पास DGCA की ओर से जारी किया गया कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस है तो अधिकतम उम्र सीमा 26 साल तक आवेदन कर सकते हैं।
AFCAT का फॉर्म भरें – एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का फॉर्म ऑनलाइन मोड में IAF की वेबसाइट www.afcat.cdac.in पर भरा जाता है।
फाइटर पायलट सैलरी
एयरफोर्स ऑफिसर को प्रति माह 56100 रुपये की शुरुआती सैलरी मिलती है। फ्लाइंग ऑफिसर का वेतन 56100 से 110700 रुपये तक हो सकता है। फ्लाइंग ऑफिसर को मिलिट्री सर्विस पे के साथ-साथ फ्लाइंग भत्ता और जैसे कि परिवहन, बच्चों की पढ़ाई, मकान किराया भत्ते आदि।
एयर फ़ोर्स पायलट कैसे बने वीडियो
यह भी पढ़ें – Loco Pilot Kaise Bane
FAQ – Fighter Pilot Kaise Bane
Q1. फाइटर पायलट कौन होता है?
Ans – फाइटर पायलट वह होता है, जो भारतीय वायुसेना में Flying Branch में चुना जाता है, और सुपरसोनिक (Sound Speed से तेज) Fighter Jets (लड़ाकू हवाई जहाज) को Control करता है। फाइटर पायलट का काम Air Defence, Air Strike, Reconnaissance, Escort और Interception करना होता है।
Q2. फाइटर पायलट की योग्यता क्या है?
Ans – Flying Branch में ज्वाइन करने के लिए, कैंडिडेट को 12th में Physics और Mathematics सब्जेक्ट से 60% मार्क्स, और Graduation Level पर 60% मार्क्स (Any Discipline for NDA/CDS/NCC entry, Engineering or B.Sc. with Physics or Mathematics for AFCAT entry) होने चाहिए।
Q3. Fighter Pilot बनने के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए ?
Ans – Flying Branch में Join करने के लिए, Candidate की हाइट 162.5 Cm (पुरुष) और 152 Cm (महिला)
Q4. फाइटर पायलट के लिए कौन-कौन से एग्जाम होते हैं?
Ans – फाइटर पायलट बनने के लिए NDA – नेशनल डिफेंस अकेडमी एग्जाम, AFCAT – एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट, NCC – स्पेशल एंट्री स्कीम, CDS – कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम में से किसी एक एग्जाम में Participate कर सकते हैं।
Q5. फाइटर पायलट की सैलरी कितनी होती है?
Ans – फाइटर पायलट की Salary उनके Rank, experience, service branch और allowances पर depend करती है। आमतौर पर, फाइटर पायलट को commissioned officer (लेफ्टिनेंट) के पद पर appoint किया जाता है, जिसकी basic pay ₹56,100 per month होती है। इसके अलावा, फाइटर पायलट को Flying Allowance, Military Service Pay, Dearness Allowance, House Rent Allowance, Transport Allowance, आदि मिलते हैं।
Conclusion
इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने देखा कि Fighter Pilot Kaise Bane हमने इस करियर के लिए आवश्यकताएं, योग्यता और प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की
फाइटर पायलट बनना एक बहुत ही गौरवशाली और साहसिक कैरियर है, जो देश की सेवा के साथ-साथ आपको आसमान में उड़ने का मौका भी देता है। फाइटर पायलट बनने के लिए, आपको कुछ Eligibility Criteria, Exams, Training Process, Medical Fitness, Aptitude Test को Clear करना होता है, जो हमने इस Blog Post में विस्तार से बताया है।
फाइटर पायलट बनने के लिए, आपको NDA, CDS, AFCAT, NCC Special Entry जैसी Exams को Crack करना होता है, जो UPSC और IAF Conduct करते हैं।
Exams Clear करने के बाद, SSB Interview में Appear होना होता है, जिसमें Psychological Tests, Group Tasks, Personal Interview, Physical Tests, Medical Test आदि Conduct किए जाते हैं।
SSB Interview Clear करने के बाद, AFA में Flying Training मिलती है, जिसके पूरा करने पर Commissioning Ceremony में Commissioned Officer (लेफ्टिनेंट) के पद पर Appoint किया जाता है।
कुछ कैंडिडेट्स का फाइटर पायलट बनना सपना हो सकता है पर सपने साकार करने के लिए मेहनत और Dedication की ज़रूरत होती है।